-
2024 में कई लोकप्रिय वेब सीरीज के तीसरे सीजन रिलीज होने की उम्मीद है। इनमें से कुछ सीरीज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही हैं और उनके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यहां कुछ वेब सीरीज हैं जिनके तीसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
-
पंचायत 3
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज में शामिल पंचायत 3 28 मई को रिलीज हो रही है। -
द फैमिली मैन 3
वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही कमाल के रहे हैं। अब फैंस को तीसरे का इंतजार है। इस सीरीज के 3 सीजन की शूटिंग चल रही है, जो जल्द ही रिलीज हो सकती है। -
मिर्जापुर 3
मिर्जापुर पार्ट 2 मुन्ना और कालीन भैया की मौत के सस्पेंस पर खत्म हुई थी। फैंस यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि अगले पार्ट में क्या होगा? यानी वे इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फैंस के लिए नया अपडेट सामने आया है कि सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ का प्रीमियर जून या जुलाई 2024 में हो सकता है। -
दिल्ली क्राइम 3
‘डेल्ही क्राइम’ के पहले सीजन में निर्भया केस की असली कहानी थी। ‘दिल्ली क्राइम-2’ में कच्छा-बनियान गैंग की कहानी थी। तीसरे पार्ट में भी सच्ची क्राइम स्टोरी होगी, लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। यही वजह है कि लोगों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। -
असुर 3
वेब सीरीज ‘असुर’ लोगों को खूब पसंद आई। सीरीज के पहले और दूसरे पार्ट ने ओटीटी जगत में तहलका मचा दिया था. अब फैंस इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। -
कोटा फैक्ट्री 3
‘कोटा फैक्ट्री’ के पहले और दूसरे पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया। अब इस सीरीज को लेकर एक अपडेट सामने आया है। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने तीसरे सीजन का पोस्टर जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीरीज आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद रिलीज हो सकती है।
(Stills From Web Series)
(यह भी पढ़ें: इस हफ्ते ओटीटी पर इन वेब सीरीज और फिल्मों ने मचाई धूम, अब तक नहीं देखी तो वीकेंड पर जरूर देखें)