मिर्जापुर में रॉबिन बन कर 'ये भी ठीक है' बोलने वाले और दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर प्रियांशु पेनयुली ने शादी रचा ली है। उत्तराखंड देहरादून में एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड से पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ शादी की। प्रियांशु और वंदना जोशी दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। ऐसे में कोविड काल में दोनों 7 जन्मों के बंधन में बंध गए। प्रियांशु पेनयुली और वंदना की शादी कोविड गाइडलाइन्स को ध्यान में रख कर संपन्न की गई। प्रियांशु के इंस्टाग्राम से ढेर सारी तस्वीरें स्टोरी पर अपलोड की गईं। स्टोरी में वीडियो दिखाई दी जिसमें प्रियांशु स्पोर्टी माउंटेन बाइक पर वंदना के साथ बैठे दिखाई दिए। बाइक पर प्रियांशु वंदना को लेजाते दिखे और वंदना वीडियो में सबको बाय करते दिखे। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया-अपनी ब्यूटीफुल वाइफ को ले जा रहा हूं। एक खूबसूरत शुरुआत करने हम दोनों साथ जा रहे हैं। -
अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वंदना ने एक फोटो मेहंदी हल्दी रस्म के बीच शेयर की थी।
-
वीडियो से लिए गए इस स्क्रीन शॉट में वदना और प्रियांशु दिखाई दे रहे हैं
-
प्रियांशु और वंदना दूल्हा दुल्हन के जोड़े में साथ
-
संगीत फंक्शन में प्रियांशु और वंदना डांस करते हुए..
-
एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए प्रियांशु औऱ वंदना