-
Farhan Akhtar and Shibani Dandekar's Romantic Photos: बॉलीवुड के चहेते कपल्स में से एक मिलिंद सोमन और अंकिता इन दिनों बीच किनारे एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। मिलिंद-अंकिता के अलावा बॉलीवुड का दूसरा कपल भी बीच किनारे चिल कर रहा है। दरअसल डायरेक्टर और एक्टर फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ मैक्सिको में छुट्टियां बिता रहे हैं। शिबानी और फरहान की बीच किनारे मस्ती करने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिबानी और फरहान जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं। फरहान और शिबानी अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए एक-दूसरे के लिए प्यार जताते रहते हैं। वहीं अंकिता ने अपने पति मिलिंद संग तस्वीरों को शेयर कर लिखा है कि गर्मियां उनका पसंदीदा मौसम है और हमेशा रहेगा। देखें दोनों कपल की रोमांटिक तस्वीरें- (फोटो सोर्स- @ANKITA EARTHY instagram/#farhanakhtar)
-
बीच किनारे चिल करती हुईं अंकिता कोंवर। (फोटो सोर्स- @ANKITA EARTHY instagram/#farhanakhtar)
-
मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर बीच के किनारे छतरी के नीचे बैठे नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- @ANKITA EARTHY instagram/#farhanakhtar)
-
अंकिता कोंवर ने बिकनी में कुछ यूं दिया पोज। (फोटो सोर्स- @ANKITA EARTHY instagram/#farhanakhtar)
-
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बीच किनारे मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- @ANKITA EARTHY instagram/#farhanakhtar)
तस्वीर में फरहान के साथ शिबानी काफी खुश नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @ANKITA EARTHY instagram/#farhanakhtar) -
फरहान अख्तर पानी में शिबानी को खींचने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- @ANKITA EARTHY instagram/#farhanakhtar)