-
पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा द्वारा रेसलिंग पर टिप्पणी किए जाने के बाद WWE के रेसलर रहे हरीकेन ने उन्हें ट्रोल किया। असल में 24 वर्षीय मिया ने अपने कमेंट में यूनाइटेड अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप की रेसलर रॉन्डा राउसी के बारे में बात करते हुए WWE को 'शर्मनाक' बताया था।
-
WWE स्टार द्वारा मिया को ट्रोल किए जाने के बाद मिया के फैन्स उनके बचाव में उतर आए और हरीकेन के खिलाफ एक के बाद एक कई कमेंट कर दिए।
-
पोर्न हब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मिया अब स्पोर्ट्स पंडित के तौर पर अपना करियर शुरू कर रही हैं और उन्होंने रोजे के लिए कहा था कि अब उनका करियर खत्म होने जा रहा है।
-
इतना ही नहीं, मिया ने कहा- मेरे दिल में WWE के लिए कोई इज्जत नहीं है। यह वास्तविक खेल नहीं है, यह शर्मनाक है।
-
हालांकि रेसलर हरीकेन इसके विरोध में आ गए और उन्होंने ट्विटर पर मिया के पोर्न करियर को लेकर कई कमेंट कर दिए।
-
हरीकेन ने लिखा- क्योंकि एक पोर्न स्टार प्रो-रेसलिंग की इज्जत नहीं करती है तो इसके लिए मैं अपसेट नहीं होने जा रहा हूं। उसने बस अपना ओपिनियन दिया है।
-
हरीकेन के विरोध में कई यूजर्स ने कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा- S**T Shaming के बिना भी मिया खलीफा की बात से असहमत हुआ जा सकता था।
-
Gregory Shane Helms को WWE Star हरीकेन के नाम से ज्यादा जाना जाता है। वह एक अमेरिकन रेसलर हैं जो कि WWE में उम्दा प्रदर्शन करते रहे हैं।