-
मेट गाला 2023 का आयोजन न्यूयॉर्क सिटी में किया गया जिसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ शिरकत की। इस इवेंट में दोनों ने शो के रेड कार्पेट पर कपड़ो की ट्विनिंग करते हुए ब्लैक एंड वाइट कलर का आउटफिट पहना। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
रेड कार्पेट पर प्रियंका के स्लिट गाउन ने सबका ध्यान खींचा, वहीं गले में उन्होंने काफी यूनिक डायमंड नेकलेस पहना था। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने फैमस डिजाइनर वैलेंटिनो का थाई-हाई स्लिट ब्लैक गाउन पहना था, जिसे उन्होंने 11.6 कैरेट के डायमंड नेकलेस के साथ पेयर किया था। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
इस डायमंड नेकलेस को प्रियंका ने बुलगारी ब्रैंड (Bulgari) से पिक किया था। हीरो से जड़े हुए इस नेकपीस की कीमत 204 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इवेंट के बाद प्रियंका का यह नेकलेस ऑक्शन कर दिया जाएगा। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
वहीं बात करें प्रियंका के गाउन की तो इस गाउन में प्लंजिंग स्कैअर नेकलाइन दी गई थी, जिसे एक तरह से ऑफ-शोल्डर पैटर्न भी कहा जा सकता है। वहीं वेस्ट पर एक तरफ बो डिजाइन दी गई थी। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
इस हाई स्लिट ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट के साथ प्रियंका ने हाथ में व्हाइट ग्लव्स पहने थे। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
लुक को थोड़ा और क्लासी बनाने के लिए प्रियंका ने फ्लोर-लेंथ जैकेट कैरी किया था, जिसमें ड्रेमेटिक ट्रेन और स्लीव्स दी गई थीं। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
प्रियंका ने अपने गाउन लुक को पूरा करने के लिए बालों का टॉप बन स्टाइल किया था और साथ में मैचिंग हाई हिल्स पहनी थी। तो वहीं निक ने व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट, टाई और जैकेट पहनी थी। (Source: @priyankachopra/instagram)
-
बात करें प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की तो इन दिनो वो अपने शो ‘सिटाडेल’ को लेकर चर्चा में हैं। सीरीज को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस शो में उनके काम की भी काफी तारीफ हो रही है। (Source: @priyankachopra/instagram)
