-
आए दिन ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की खबरें सुर्खियां बनती हैं कि फलाने ने फलाना लग्जरी कार खरीदी। तमाम सेलेब्स अपनी लग्जरी गड़ियों के साथ कई बार फोटोशूट भी कराते दिख जाते हैं। लेकिन टीवी की एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी लग्जरी कार बेच खुद के लिए ऑटो खरीद लिया। अब वह अपने ऑटो से ही काम पर जाती हैं। इस एक्ट्रेस का नाम है यशाश्री मसुरकर। यशाश्री 'रंग बदलती ओढ़नी' और 'चंद्रगुप्त मौर्य' जेसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। (All Pics: yashashri masurkar Instagram)
-
यशाश्री ने ऑटो खरीदने के पीछे की स्टोरी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ शेयर की है। यशाश्री ने बताया कि उन्हें कार से चलने के लिए ड्राइवर रखना पड़ा था क्योंकि उन्हें कार ड्राइविंग नहीं आती। लेकिन कार की अपेक्षा में ऑटो वो आसानी से चला लेती हैं।
-
यशाश्री कहती हैं कि, 'मैं हमेशा समाज के नियमों का पालन नहीं कर सकती हूं। अगर कम पैसों में मेरी जरूरत पूरी होती है तो ऐसा करने में क्या बुराई है। मैं क्यों सोचूं कि दुनिया क्या सोचेगी।'
यशाश्री का कहना है कि जब वह अपने ऑटो से निकलती हैं और रास्ते में किसी ऑटो वाले से रास्ता पूछती हैं तो वह इन्हें अपना प्रतिद्वंदी मान मुंह फेर निकल लेता है। -
यशाश्री ने बताया कि ऑटो खरीदने को लेकर उनके लिए सबसे मुश्किल काम अपने पैरेंट्स को मनाना था।
यशाश्री के मुताबिक उनके घरवाले काफी पुरानी सोच के हैं। उन लोगों का मानना था कि बेटी ऑटो चलाएगी तो लोग क्या कहेंगे। -
फिलहाल यशाश्री टीवी छोड़ रेडियो जॉकी का कम कर रही हैं। उनका कहना है कि जब कोई दमदार किरदार ऑफर होगा तभी वह टीवी की दुनिया में वापसी करेंगी।
-
य़शाश्री आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने ऑटो की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।
