-
आदिपुरुष की न केवल डायलॉग्स और सीन्स की जमकर आलोचना हो रही है बल्कि फिल्म के किरदारों पर भी लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इन किरदारों में से एक किरदार है विभीषण की पत्नी सरमा का। (Source: @ayeshamadhukar/instagram)
-
इस फिल्म में सरमा का किरदार मराठी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति तोरडमल उर्फ आयशा मधुकर ने निभाया है। (Source: @ayeshamadhukar/instagram)
-
फिल्म में आयशा ने कपड़े बदलने का एक सीन दिया है जो काफी बोल्ड नजर आ रहा है। इस सीन पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। (Source: @ayeshamadhukar/instagram)
-
लेकिन आपको बता दें, आयशा की गिनती मराठी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में होती है। उनके पिता मधुकर तोरडमल भी मराठी सिनेमा का जाना माना नाम है। (Source: @ayeshamadhukar/instagram)
-
आयशा दो मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनकी फिल्म ‘सविता दामोदर परांजपे’ काफी चर्चित रही है। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात हिट कर दिया था। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वह साल 2019 में फिल्म ‘फत्तेशिकस्त’ में नजर आईं थी। (Source: @ayeshamadhukar/instagram)
-
‘आदिपुरुष’ बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म है, जिसको लेकर वह लगातार निशाने पर हैं। लेकिन आपको बता दें, आयशा फिल्म में जितनी ग्लैमरस नजर आ रही हैं, उतनी ही रियल लाइफ में भी हैं। (Source: @ayeshamadhukar/instagram)
-
आयशा अपनी बोल्ड फोटोज के लिए काफी फेमस हैं। वो कई मैग्जीन के लिए भी मॉडलिंग कर चुकी हैं। (Source: @ayeshamadhukar/instagram)
-
वहीं बात करें आदिपुरुष की तो विवादों में रहे इसके कुछ डायलॉग में मेकर्स ने बदलाव कर दिया है। अब फिल्म एडिटिड वर्जन के साथ थिएटर्स में दिखाई जा रही है। (Source: @ayeshamadhukar/instagram)
(यह भी पढ़ें: शादी को बहुत ज्यादा जरूरी नहीं समझतीं सुमोना चक्रवर्ती, जानिए कितनी है संपत्ति)
