-
MX Player की हिट वेब सीरीज ‘मस्तराम’ को डिजिटल प्लैटफॉर्म पर खूब पसंद किया गया। अंशुमन झा (Anshuman Jha) की इस वेब सीरीज में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भी चना जोर गरम वाली ‘राजकली’ बनी नजर आई थीं। राजकली वेब सीरीज में चना जोर गरम बेचने वाली है। जब रानी चटर्जी इस वेब सीरीज में नहीं थीं, तब इस रोल के लिए मस्तराम के मेकर्स ने कई सारे ऑडिशन लिए थे। लेकिन मेकर्स को एक भी एक्ट्रेस इस रोल में नहीं भा रही थी। कहा जा रहा था कि चना जोर गरम बेचने वाली ‘राजकली’ के रोल के लिए जो लड़कियां ऑडिशन देने आ रही हैं उनमें वह बात नहीं है। ऐसे में जब रानी ‘राजकली’ बन कर आईं तो सबको उनका अंदाज बहुत पसंद आया। जानिए आगे:-
-
जब मस्तराम में उनके किरदार के लिए ऑफर गया तो वह दुविधा में थीं कि इसको करें या नहीं।
-
रानी ने कहा कि मस्तराम को लेकर मुझे यही लगा था कि मैं काफी ट्रोल हो जाऊंगी लेकिन बच गई। मेरे ऑडियंस ने मुझे बचा लिया।
-
राजकली चना जोर गरम वाली के किरदार को लेकर रानी ने कहा, ‘जब कास्टिंग डायेक्टर हिमानी ने मुझे एप्रोच किया तो उन्होंने बताया कि इस किरदार के लिए पहले ही बहुत सारे ऑडिशन ले चुके हैं।
-
लेकिन चना जोर गरम वाली बात है, वह किसी में नजर नहीं आई।’ रानी ने बताया कि मेकर्स के दिमाग में मेरा नाम तब से था जब मुझे वह बिग बॉस के सेट पर सलमान खान के साथ फ्लर्ट करते देखे थे।
-
एक्ट्रेस ने बताया कि मस्तराम में चनाजोर गरम वाली के किरदार की बात हुई तो वह बहुत ज्यादा नर्वस थीं।
-
जब उन्हें बताया गया कि गेम ऑफ थ्रोन्स में जिन्होंने इंटीमेट सीन शूट की थीं वही आ रही हैं तो और टेंशन हो गई। वो कनाडा से आई हुई थीं।
-
रानी भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रस हैं।
-
मनोज बाजपेयी, रवि किशन और निरहुआ के साथ एक्ट्रेस हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।