-

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही डिप्रेशन पर चर्चा तेज हो चली है। तमाम सेलेब्स तनाव से बचने के तरीके बताते दिखे तो कुछ ने आपबीती भी सुनाई। इन सबके बीच मस्तराम में दिख चुकीं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया में डिप्रेशन का दर्द बयां किया है।
-
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटी सी स्माइल के साथ फोटो शेयर की है। इसे पोस्ट करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने लिखा,’जिन्दगी जैसी दिखती है वैसी होती नहीं, मुस्कुराते हुए चेहरे छुपाए हैं राज गहरे…. यहां तो हर चेहरा है झूठा। #feelinglow कुछ तो बता जिन्दगी #alliswell।’
-
रानी चटर्जी ने वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें ट्रोल करने वालों को चिल्लर भी बताया है।
-
हाल ही में रानी ने अपने डिप्रेशन की बात कबूली थी। इसकी सबसे बड़ी वजह वो सोशल मीडिया को मानती हैं।
-
रानी चटर्जी ने कहा था कि,’जब भी मैं डिप्रेस्ड फील करती हूं तो मैं सोशल मीडिया चेक करती हूं, फिर मैं और ज्यादा डिप्रेस हो जाती हूं।
-
बकौल रानी चटर्जी मुझे लगता है कि सोशल मीडिया अब आपको खुश करने से ज्यादा दुखी करता है।बकौल रानी चटर्जी मुझे लगता है कि सोशल मीडिया अब आपको खुश करने से ज्यादा दुखी करता है।
-
(All Photos: Rani Chatterjee Instagram)