-
मानुषी छिल्लर का वेडिंग फोटोशूट इन दिनों चर्चा में है। दुल्हन के अवतार में नजर आ रहीं मानुषी छिल्लर सब्यसाजी के डिजाइर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे और समुद्र किनारे के बैकग्राउंड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों को देखने के बाद मानुषी के फैन्स इसे शेयर किये बिना नहीं रह पा रहे हैं। दो शूट के लिए मानुषी ने अलग-अलग ड्रेस को पहना है। सभी कपड़ों में दुल्हन के लुक में मानुषी किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। सी ग्रीन और पिंक कलर के के अलग-अलग ड्रेस जैसे मानुषी के लिए ही डिजाइन किए गए थे। मानुषी छिल्लर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यही कारण है कि उनके इंस्टाग्राम पर 50 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। फोटोसोर्स- @Manushichillar fanclub)
-
तस्वीर में मानुषी छिल्लर ने सी ग्रीन कलर का फ्लोलर लहंगा और गोल्डन ब्लाउज पहना हुआ है। फूलों से सजी साइकिल में मानुषी का काफी गॉर्जियस लग रही हैं। (फोटोसोर्स- @Manushichillar fanclub)
-
मानुषी छिल्लर की तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स काफी खुश हैं। (फोटोसोर्स- @Manushichillar fanclub)
-
दुल्हन के लिबास में नजर आ रहीं मानुषी छिल्लर तस्वीर को परफेक्ट ब्राइड गोल्स दे रही हैं। (फोटोसोर्स- @Manushichillar fanclub)
-
मानुषी के डिजाइनर ड्रेसेज को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर डिजाइनर सब्यसाची की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। (फोटोसोर्स- @Manushichillar fanclub)
तस्वीर में मानुषी पिंक कलर के फ्लोरल, थाई-हाई एंबेलिश्ड ड्रेस में नजर आ रही हैं। (फोटोसोर्स- @Manushichillar fanclub) -
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मानुषी छिल्लप का यह फोटोशूट हिंद महासागर में स्थित सेशेल्स के समुद्र किनारे किया गया है। (फोटोसोर्स- @Manushichillar fanclub)
