-
मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच, हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की है। (Source: @bajpayee.manoj/instagram)
-
मनोज ने कहा कि वह सुशांत की मौत से व्यक्तिगत रूप से प्रभावित हुए थे। एक्टर ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड जैसा कदम उठाएगें। (Source: @bajpayee.manoj/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “सोनचिरैया की शूटिंग के वक्त हम काफी क्लोज हो गए थे। वो मेरा काफी सम्मान करते थे। मैं सेट पर मटन बनाता था तो वो बड़े चाव से उसे खाने के लिए आते थे।” (Still from Film)
-
मनोज ने बताया, “सुशांत अक्सर चुनौतियों के बारे में मुझसे बातें किया करते थे।” एक्टर ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में पॉलिटिक्स हमेशा होती रहती है और जब आप सफलता हासिल करने लगते हैं तो ये और भी ज्यादा गंदी होती रहती है। (Still from Film)
-
नेपोटिज्म को लेकर मनोज ने कहा, “मैं इससे कभी प्रभावित नहीं हुआ, क्योंकि मैंने जो फिल्में कीं, वो एक स्टारकिड नहीं कर सकता था। आप बार-बार नेपोटिज्म के नाम पर बहाने बाजी नहीं कर सकते।” (Source: @bajpayee.manoj/instagram)
-
जब इंटरव्यू में मनोज से पूछा गया कि क्या सुशांत नेपोटिज्म से प्रभावित हुए थे, तो उन्होंने इससे इंकार किया और कहा कि सुशांत एक स्टारर बनना चहाता था और वहां कंपटीशन सबसे ज्यादा है।” (Source: @bajpayee.manoj/instagram)
-
मनोज ने कहा, “मेरी तरह बनने के लिए किसी पॉलिटिक्स से नहीं गुजरना पड़ता। जो कोई भी इंडस्ट्री में आता है, वो स्टार की पोजीशन हासिल करना चाहता है। वहीं, सुशांत इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स को झेल नहीं पाए।” (Source: @bajpayee.manoj/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “सुशांत एक साफ दिल का आदमी था। वो अंदर से बच्चा था। वो इंडस्ट्री की हेरफेर को समझ नहीं सका।” (Source: @bajpayee.manoj/instagram)
-
बात करें मनोज बाजपेयी के वर्कफ्रंट की तो वह फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में वकील पूनम चंद सोलंकी का किरदार निभाया है, जो आसाराम बापू को नाबालिग से रेप के मामले में सलाखों के पीछे पहुंचाया था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 23 मई को रिलीज होने वाली है।(Source: @bajpayee.manoj/instagram)
(यह भी पढ़ें: बंदा से भेड़िया तक, इस हफ्ते OTT पर रिलीज होगी कई जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट)