-
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने पहले ही दिन 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म में तब्बू (Tabbu) भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
-
हालांकि आपको शायद जानकारी नहीं होगी कि फिल्म ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) और इसके सीक्वल ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) में मंजुलिका से लेकर राधा तक के किरदार पहले किसी और एक्ट्रेसेस को ऑफर किए गए थे लेकिन उनके मना करने के बाद दूसरी एक्ट्रेसेस को यह रोल मिल गए। फिलहाल कियारा आडवाणी इसमें लीड रोल में हैं।
-
फिल्म के पहले पार्ट में मंजुलिका का किरदार विद्या बालन ने निभाया था लेकिन उनसे पहले यह रोल ऐश्वर्या राय को ऑफर हुआ था। ऐश्वर्या ने इस रोल के लिए मना कर दिया था।
-
भूल भुलैया में राधा के किरदार में अमीषा पटेल दिखी थीं। उनसे पहले यह रोल कैटरीना कैफ को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने भी इस रोल से इंकार कर दिया था।
-
रानी मुखर्जी को भी मंजुलिका का रोल ऑफर किया गया था लेकिन वह भी इस किरदार को करने के लिए राजी नहीं हुईं।
-
भूल भुलैया 2 में पहले सारा अली खान को लिया जाना था लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट्स की वजह से उन्होंने इस फिल्म को मना कर दिया था।
-
फिल्म स्त्री में श्रद्धा कपूर का किरदार देखने के बाद उन्हें भूल भुलैया 2 ऑफर की गई थी लेकिन श्रद्धा ने भी दूसरी फिल्मों के चलते यह फिल्म नहीं की। (All Photos: Social Media)