-
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मनीषा कोईराला ने 90 के दशक में कई हिट फिल्में दी हैं। अपनी खूबसूरती और अदाओं से सबका जीतने वाली 53 साल की एक्ट्रेस का जन्म नेपाल एक राजनीतिक परिवार में हुआ था। (Source: @m_koirala/instagram)
-
उनके पिता प्रकाश कोइराला राजनीति से ताल्लुक रखते हैं और उनके दादा बिश्वेश्वेर प्रसाद कोइराला 50 से 60 तक के दशक में नेपाल के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। (Source: @m_koirala/instagram)
-
वहीं, मनीषा भी कभी एक्टर नहीं बनना चाहती थीं बल्कि हमेशा उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना देखा था। मनीषा बचपन से डॉक्टर बन दूसरों की सेवा करने की चाहती थी। (Source: @m_koirala/instagram)
-
मनीषा ने अपना प्रारंभिक जीवन भारत में ही बिताया है। वह कुछ सालों तक अपनी नानी के घर वाराणसी में रहीं और बाद में दिल्ली और मुंबई में रहीं और यहीं पर अपनी पढ़ाई पूरी की। (Source: @m_koirala/instagram)
-
वाराणसी में 10वीं की बोर्ड की परीक्षा के बाद ब्रेक के दौरान उन्होंने एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर साल 1989 में नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटौला’ से एक्टिंग की शुरुआत की। मगर डॉक्टर बनने की इच्छा रखते हुए वह दिल्ली आ गईं और यहीं अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी। (Source: @m_koirala/instagram)
-
दिल्ली में रहते हुए मनीषा ने कुछ मॉडलिंग असाइमेंट में भी काम किया, जिसकी वजह से उनका ध्यान एक्टिंग की तरफ आकर्षित हुआ। इसके बाद एक्टिंग की लाइन में करियर बनाने के लिए वह मुंबई चली गईं। (Source: @m_koirala/instagram)
-
मनीषा कोइराला ने साल 1991 में सुभाई घई की फिल्म ‘सौदागर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी और मनीषा के करियर की शानदार शुरुआत हुई थी। (Source: @m_koirala/instagram)
-
इस फिल्म के बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आईं। फिल्मी परिवार से होने बावजूद मनीषा अपने आपको इंडस्ट्री में स्थापित करने में कामयाब रहीं और 90 के दशक में एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर पहचानी जाने लगीं। (Source: @m_koirala/instagram)
-
फिल्म ‘सौदागर’ में एक इलू इलू गाना फिल्माया गया था। ये गाना इतना हिट हुआ कि मनीषा की पहचान ‘इलू इलू गर्ल’ के रूप में होने लगी। एक्ट्रेस मनीषा ने अपने दौर में नेपाली, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अपना हुनर आजमाया हुआ है। मनीषा भरतनाट्यम और मणिपुरी डांस में दोनों में ही माहिर हैं। (Source: @m_koirala/instagram)
-
उनके करियर की बात करें तो ‘सौदागर’ के बाद वह ‘क्रिमिनल’, ‘बॉम्बे’, ‘दिल से, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘मन’, ‘खामोशी’, ‘गुप्त’, ‘कच्चे धागे’, ‘तुलसी’, ‘प्रस्थानम’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। (Source: @m_koirala/instagram)
-
मनीषा अब भी वेबसीरीज और फिल्मों में एक्टिव हैं और कुछ समय पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ में भी नजर आई थीं। जल्द ही वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी। (Source: @m_koirala/instagram)
(यह भी पढ़ें: चारू असोपा ने शेयर किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- 3 दिन तक रहा था बुखार)
