-
नेपाली मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता हुआ है। उनका जन्म नेपाल के एक राजनीतिक परिवार में हुआ था। फिल्मी परिवार से न होने बावजूद 53 साल की हो चुकीं मनीषा ने एक्ट्रेस का करियर बेहद शानदार रहा है। (Source: @m_koirala/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटौला’ से की थी। इसके बाद वह फिल्म ‘सौदागर’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह नेपाली और हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों मे भी नजर आ चुकी हैं। (Source: @m_koirala/instagram)
-
मनीषा की जिंदगी में एक बुरा दौर भी आया था। दरअसल, साल 2012 में एक्ट्रेस को पता चला कि वो ओवेरियन कैंसर से पीड़ित हो गई हैं। हालांकि उन्होंने कैंसर के सामने हार नहीं मानी। (Source: @m_koirala/instagram)
-
मनीषा ने कैंसर से लड़ने के लिए अपने शहर काठमांडू के बाद मुंबई आकर कैंसर का इलाज करवाया। इसके बाद वो इलाज करवाने के लिए अमेरिका भी गई। चार साल लंबे इलाज के बाद मनीषा कैंसर से जंग जीत ही गईं। (Source: @m_koirala/instagram)
-
कैंसर से निजात पाने के बाद उन्होंने एक बार फिर साल 2015 में बॉलीवुड फिल्म ‘चेहरे’ से वापसी की। तब से वह फिल्मों में एक्टिव हैं। (Source: @m_koirala/instagram)
-
एक्ट्रेस के नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह 80 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। उनकी भारत के साथ-साथ नेपाल में भी अच्छी खासी संपत्ति है। (Source: @m_koirala/instagram)
-
मनीषा की कमाई का मुख्य जरिया उनकी फिल्में हैं। एक्टिंग और फिल्मों के अलावा वह एडवर्टाइजमेंट और ब्रांड प्रमोशन से भी अच्छी कमाई करती हैं। (Source: @m_koirala/instagram)
-
एक्ट्रेस को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके कार कलेक्शन में ऑडी Q7 और रेंज रोवर जैसी महंगी कारें शामिल हैं। (Source: @m_koirala/instagram)
-
त करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उन्हें फिल्म शहजादा में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक्टर कार्तिक आर्यन की मां का किरदार निभाया था। जल्द ही वो अब संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी’ में दिखाई देंगी। (Source: @m_koirala/instagram)
(यह भी पढ़ें: डॉक्टर बनने की ख्वाहिश लेकर नेपाल से भारत आईं थी मनीषा कोइराला, ऐसे बनी एक्ट्रेस)
