-
बिग-बॉस फेम मंदना करीमी ने दो साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से सगाई कर ली है। ईरान मूल की करीमी ने अपने मंगेतर गौरव के साथ रिंग वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'मैंने हां कह दिया।' इस तस्वीर पर करीमी को बधाईयां मिल रही हैं। बॉलीवुड वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ ने करीमी के हवाले से लिखा है, 'हम लोग दो साल से डेट कर रहे थे। शनिवार (23जुलाई) को हमारी एनिवर्सरी थी और 24 जुलाई को उन्होंने मुझे प्रपोज किया।' साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोग इसी साल शादी करेंगे, लेकिन यह अभी यह तय नहीं है कि शादी कब और कहां होगी।
-
मंदना करीमी ने बिग बॉस-9 का हिस्सा बनी थीं। इसी शो से करीमी ने फेम हासिल की थी। यह तस्वीर करीबी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।(Photo Source: Instagram)
-
मंदना करीमी ने भाग जॉनी और क्या कूल हैं हम-3 में भी एक्टिंग की है। अगली स्लाइड्स में देखिए मंदना करीमी की अन्य तस्वीरें…(Photo Source: Instagram)
-
दोस्तों के साथ मस्ती करतीं मंदना करीमी।(Photo Source: Instagram)
-
ईद पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ मंदना करीमी।(Photo Source: Instagram)

यह तस्वीर भी ईद के मौके की है, जिसमें करीमी अपने परिवार के सदस्यों के साथ नजर आ रही हैं। (Photo Source: Instagram) -
मंदना करीमी की एक अन्य तस्वीर।(Photo Source: Instagram)