-
बिग बॉस के एक एपिसोड के दौरान स्वामी ओम जी।
-
शो की शुरुआत बेस्ट फ्रेंड बानी जे और राहुल चोपड़ा के बीच झगड़े से हुई। जिसमें गौरव बानी को अपना बिहेवियर बदलने के लिए कहते हैं। आखिर में यही फैसला होता है कि दोनों आपस में बात नहीं करेंगे।
-
बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले सलमान खान शो के ट्विस्ट के बारे में बात करते हैं। वो सभी को बताते हैं कि घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए कुछ लोग आने वाले हैं।
-
बिना दोबारा विचार किए सभी घरवाले स्वामी ओम को खलनायक करार दे देते हैं। जो लगातार बिना रुके बोलते हैं कि मैं बिग बॉस जीतने वाला हूं इसी वजह से सब मुझे निशाना बना रहे हैं। लोपमुद्रा कहती हैं कि स्वामी ओम इस एपिसोड के ही नहीं बल्कि पूरे सीजन के खलनायक हैं।
-
सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी और सीजन 9 की कंटेस्टेंट मंदाना करीमी बिग बॉस के घर आते हैं। जहां वो सभी घरवालों से बात करते हैं। दोनों बानी के नेचुरल व्यवहार की सराहना करते हैं।
-
शो के आखिर में सलमान सभी को बताते हैं कि इस हफ्ते किसी का एलिमिनेशन नहीं होगा।
