-

मलाइका अरोड़ा पिछले दिनों अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ देखी गई थीं। उस वक्त मलाइका ने जो ड्रेस पहना था उसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। मलाइका ने डीप फ्रंट कट नेक पहना हुआ था। ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। मलाइका की तस्वीरों पर अजीबों-गरीब कमेंट्स आए थे। किसी ने मलाइका को उनके बोल्ड लुक के लिए खरी खोटी सुनाई थी, तो किसी ने मलाइका को बेढंगे कपड़े पहनने वाली एक्ट्रेस करार दिया था। लेकिन अब मलाइका ने ऐसे सभी लोगों को अपने जवाब से चुप करा दिया है। आइए जानते हैं अपने कपड़ों और फैशन को लेकर क्या बोलीं मलाइका अरोड़ा:-
-
मलाइका कहती हैं- क्या पहना है? क्यों पहना है? कैसे पहना है? फिर से पहना है? हर नए लुक या लिबास के साथ मुझे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं।
-
मैं हर किसी को यही कहती हूं- मेरे कपड़े, मेरा फैशन और मेरी चॉइस।
-
ज्यादातर स्टार्स बोल्ड लुक ट्राय करते हैं। लेकिन जब जब मैं खुद को शीशे में देखती हूं मैं खुद से कहती हूं, मैं बहुत बढ़िया हूं, खूबसूरत हूं।
-
हम सभी को खुद से ये ही कहना चाहिए। बल्कि हमें एक दूसरे को भी यही कहना चाहिए
-
क्यों नहींकहते हम एक दूसरे को ये बात। बस एक प्यारा सा कॉम्प्लिमेंट, और चीजें झट से बदल जाती हैं।
-
हर किसी को कहो- 'बहन कुछ भी पहन।'
-
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है
-
जिसमें वह ये एक्ट्रेस ये सारी बातें कहती हैं।