-
बॉलीवुड की सबसे सेक्सी आइटम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध मलाइका अरोड़ा खान परेशान हो चुकी हैं उन लोगों से जो आइटम सॉन्ग पर आए दिन हंगामा करते नज़र आते हैं।
-
मलाइका अरोड़ा खान की मानें तो आइटम गीत को लेकर होने वाली बहस से उन्हें नफरत है।
-
मलाइका अरोड़ा खान का अब तक हर आइटम सॉन्ग बॉलीवुड में धमाल मचाया है। अब चाहे वह मलाइका का 'छईंयां-छईंयां' हो, 'मुन्नी बदनाम हुई', 'अनारकली डिस्को चली' हो। इन सब गीतों ने दर्शकों को मलाइका के साथ झूमने पर मजबूर कर दिया था।
-
मलाइका अरोड़ा खान ने साफ कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि आइटम गीत को लेकर इतना हंगामा क्यों होता है। हम इसे मनोरंजन के रूप में क्यों नहीं देख सकते। भारतीय फिल्मों का मतलब गाना और नाचना ही तो है।"
-
जल्द रिलीज हो रही फिल्म 'डॉली की डोली' में मलाइका अरोड़ा खान ने धमाकेदार आइटम नंबर किया है, जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं।
