-
सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के अलग होने की खबर मीडिया में छाई हुई है। बताया जा रहा है कि मलाइका अरबाज खान का बांद्रा वाला घर छोड़कर मुंबई के खार इलाके में रहने चली गई हैं। उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा भी यहीं रहती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि मलाइका का एक ब्रिटिश बिजनसमैन से अफेयर है। आइए जानते हैं अरबाज और मलाइका से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें….
-
1993 में 'मिस्टर कॉफी' के एड शूट के लिए मलाइका और अरबाज खान को साइन किया गया था। इस एड के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे।
-
काफी समय तक डेटिंग के बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 में शादी कर ली थी।
-
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान है।
-
मलाइका अरोड़ा अरबाज खान से 6 साल छोटी हैं।
-
4 अगस्त, 1967 को जन्मे अरबाज ने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म 'दरार' से की थी। इसके लिए उन्हें बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
-
अरबाज भाई सलमान खान के साथ 'प्यार किया तो डरना क्या', 'गर्व', 'कयामत', 'हलचल', 'मालामाल वीकली', 'भागम भाग', 'फैशन', 'दबंग', 'दबंग-2' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
-
अरबाज अब एक्टिंग से ज्यादा डायरेक्शन पर फोकस कर रहे हैं। उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'दबंग 2' है।
-
मलाइका अरोड़ा ने 1999 में बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की थी। मलाइका 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ के सॉन्ग ‘छैया छैया’ से काफी फेमस हुईं। उन्होंने कई फिल्मों में आइटम नंबर्स भी किए।
-
मलाइका अरोड़ा कई टेलिविजन शो जैसे नच बलिए, इंडिया गॉट टैलेंट, झलक दिखला जा में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं।
-
मलाइका की छोटी बहन अमृता अरोड़ा भी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। फिल्म जमीर का गाने प्यार तेरा दिल्ली की सर्दी में अमृता अरोड़ा पर ही फिल्माया गया था