-
Mahira Khan
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम किया था। एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए भारत से भरपूर प्यार मिला था। मगर उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, “हमें कभी भी भारतीयों से प्रेरित नहीं होना चाहिए। हम बॉलीवुड नहीं हैं। (Source: Mahira Khan/Facebook) -
Saba Qamar
सबा कमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह सलमान खान के साथ कभी काम नहीं करना चाहती हैं। (Source: Saba Qamar/Facebook) -
Adnan Siddiqui
पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू की आलोचना करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने इस फिल्म में एक्टर के मुस्लिम लुक को लेकर बॉलीवुड से रिसर्च करने के लिए कहा था। (Source: Adnan Siddiqui/Facebook) -
Shaan Shahid
पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद ने भारत में काम कर रहे पाक एक्टर्स को लेकर कहा था कि ‘हमें सस्ते में अपना फैन नहीं बेचा। हम इंडिया नहीं गए। सस्ती शोहरत कमाने हम इंडिया नहीं गए।’ (Source: Shaan Shahid/Facebook) -
Veena Malik
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक रियलिटी शो बिग बॉस के चौथे सीजन में धमाल मचाती दिखी थीं। उन्होंने ‘दाल में कुछ काला है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का हिस्सा रहीं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने भारत के खिलाफ कई सारे ट्वीट किए हैं और बॉलीवुड की आलोचना कर चुकी हैं। (Source: Veena Malik/Facebook) -
Hamza Ali Abbasi
हमजा अली अब्बासी भी भारत के खिलाफ कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने भारत द्वारा किए गए एक सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दावां किया था कि इंडियन एयर फोर्स एलओसी से 4 से 6 किलोमिटर तक आई थी और रास्ते में कुछ लोड फेंक कर वापिस चलि गई। उन्होंने पीएम मोदी को लेकर भी गइ नेगेटिव बयान दिए थे। (Source: Hamza Ali Abbasi/Facebook)
