-
महिंद्र की कॉम्पैक्ट एसयूवी टीयूवी300 10 सितंबर, 2015 को लॉन्च कर दी गई। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
पहले से ही यह खबर थी कि कंपनी इस एसयूवी को 10 सितंबर को लॉन्च कर देगी और इससे पहले ग्राहक किसी भी महिंद्र डीलर के पास जाकर इसे 1 सितंबर से बुक करवा सकते हैं। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
कंपनी का कहना है कि यह एसयूवी एक बैटल टैंक से प्रेरित है जिसमें फ्लैट रूफ के अलावा स्क्वेयर शेप वाले व्हील आर्क और स्ट्रेट बोनट नजर आएगा। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
इन-हाउस डेवलप और डिजाइन की गई टीयूवी300 नए लेडर फ्रेम चेसिस पर बनी है। इसमें एमहॉक80 इंजन लगा है। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
माना जा रहा है कि यह क्वांटो का रीट्यून किया हुआ 1.5 लीटर वाला 3 सिलेंडर इंजन है जो 1000 बीएचपी पावर देता है। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
(फोटो स्रोत: Siam)
-
(फोटो स्रोत: कार देखो)
