-
विदेशों में जमा काले धन मामले में यूं तो कई भारतीय खाताधारकों का नाम सामने आया है लेकिन सबसे चौंकाने वाला नाम है 'परदेस' की 'गंगा' महिमा चौधरी का।
-
सूत्रों के मुताबिक 'एचएसबीसी' की स्विस शाखा में जिन भारतीय खाताधारकों की सूची सामने आई है, उसमें एक्ट्रेस महिमा चौधरी का नाम भी है।
-
गौरतलब है कि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उनके अकाउंट में कितने पैसे हैं। ख़बर के अनुसार यह अकाउंट महिमा चौधरी का यह अकाउंट उनके असली नाम यानी कि रितु चौधरी के नाम से खोला गया है और अकांउट की जानकारी में उन्हें मॉडल और एक्ट्रेस बताया गया है।
-
वहीं एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक महिमा ने ऐसा कोई बैंक अकाउंट होने से इंकार कर दिया है।
-
महिमा चौधरी जो कई सालों से बॉलीवुड में नज़र नहीं आ रही हैं आज इस ख़बर से लाइमलाइट में आ गई हैं। महिमा पर सोशल साइट 'ट्विटर' पर लोग जोक्स करते नज़र आ रहे हैं।
