-

इंडियन क्लासिक फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था। मधुबाला का असली नाम ममुताज जहां देहलवी था। मधुबाला ने बहुत ही छोटी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। मधुबाला ने 1942 से 1960 तक अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जरिए दर्शको को मंत्र मुग्ध किया। वैलेंटाइन डे के दिन जन्मी मधुबाला की अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए दुनिया भर में मशहूर थीं। उनकी पहली फिल्म 'बसंत' (1942) थी, देविका रानी इस फिल्म में उनकी एक्टिंग से इतनी प्रभावित हुईं और उनका नाम मुमताज से बदलकर 'मधुबाला' रख दिया। आज उनके बर्थडे पर आइए आपको बताते हैं मधुबाला से जुड़े कई ऐसे तथ्य जो कम ही लोग जानते हैं। (Photo Source: Agency)
-
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मधुबाला के बारे में ऐसा कहा जाता है कि एक ज्योतिष ने उनके माता-पिता से कहा था कि मुमताज (मधुबाला) एक दिन बहुत बड़ी शोहरत की मालकिन होगी लेकिन उसका बहुत दुखों से भरा होगा। (Photo Source: Agency)
-
फिल्म फेयर मैगजीन के एडिटर रहे बीके करंजिया ने एक बार इस बात का जिक्र किया था कि मधुबाला ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में यह भी लिखना तक शुरू कर दिया था कि उनके साथ नायक की भूमिका कौन करेगा इसका फैसला उन्हीं का होगा। (Photo Source: Agency)
-
खदीजा अकबर ने मधुबाला पर 'आई वांट टू लिव' नाम से किताब लिखी जिसमें मधुबाला की जिंदगी से जुड़े कई अनजाने और अनोखे पहलुओं का उन्होंने जिक्र किया था। उनके मुताबिक मधुबाला अपनी समय की ऐसी अदाकारा थीं जो वक्त की बेहद पाबंद थी और हमेशा टाइम पर शूटिंग सेट पर पहुंच जाती थीं। (Photo Source: Agency)
-
सिने स्टार्स हों या राजनेता आज के वक्त में अपने साथ बॉडीगार्ड रखने का ट्रेंड काफी ज्यादा है। ऐसा कहा जाता है कि बॉलीवुड में अपने साथ बॉडीगार्ड रखने की शुरुआत मधुबाला ने ही की थी। (Photo Source: Agency)
-
मधुबाला एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुई थीं। मधुबाला अपने माता-पिता की 5 वीं सन्तान थी। उनके कुल 11 भाई बहन थे। (Photo Source: Agency)
-
बेबी मुमताज को पहली बार नायिका बनाया डॉयरेक्टर केदार शर्मा ने। फिल्म 'नीलकमल' में राजकपूर उनके नायक थे। लेकिन उन्हें सफलता और लोकप्रियता फिल्म 'महल' से मिली। इस सस्पेंस फिल्म में उनके नायक थे अशोक कुमार। (Photo Source: Agency)