-
पूरी दुनिया डिजिटल कंटेंट की ओर शिफ्ट हो रही है और बॉलीवुड भी उनमें से एक है। डिजिटल इंडिया के युग में ओटीटी की लोकप्रियता में काफी इजाफा देखने को मिला है। यही वजह है बॉलीवुड के कलाकारों का रुझान इन प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ गया है। हालांकि सभी कलाकारों के लिए ओटीटी अच्छी साबित नहीं हुई है। कुछ सितारों की वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया तो कुछ सितारों का ओटीटी डेब्यू उम्मीद के मुताबिक नहीं चला। बॉलीवुड के ये सितारे फिल्मों में तो बहुत पॉपुलर हुए, लेकिन ओटीटी ने इनका साथ नहीं दिया। चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्हें ओटीटी पर कुछ खास सफलता नहीं मिली।
-
Madhuri Dixit
माधुरी दीक्षित ने करण जौहर की वेब सीरीज ‘फेम गेम’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। (Still From Film) -
Arjun Rampal
अर्जुन रामपाल न ‘द फाइनल कॉल’ के साथ अपना वेब डेब्यू किया। इस सीरीज को नकारात्मक समीक्षा मिली। बाद में उन्हें लंदन फाइल्स में देखा गया, लेकिन यह सीरीज भी दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही। (Still From Film) -
Abhay Deol
अभय देओल ने ‘जेएल 50’ से वेब डेब्यू किया था। यह वेब सीरीज लोगों के उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। (Still From Film) -
Emraan Hashmi
इमरान हाशमी का भी ओटीटी डेब्यू फीका रहा। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। (Still From Film) -
Karishma Kapoor
करिश्मा कपूर ने वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ के साथ डिजिटल में डेब्यू किया था। यह सीरीज दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब साबित हुई। (Still From Film) -
Shreyas Talpade
श्रेयस तलपड़े ने चंकी पांडे और कीकू शारदा के साथ फरहाद सामजी के एडल्ट कॉमेडी शो ‘बेबी कम न’ में अभिनय किया था। मगर इस शो को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से शर्मिला टैगोर तक, ये भारतीय सेलेब्स बन चुके हैं कान्स फेस्टिवल के जूरी)