-
हर साल कई स्टार किड्स बॉलीवुड में कदम रखते हैं और दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं। साल 2023 में भी कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इनमें से कुछ स्टार किड्स ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों का दिल जीत लिया, जबकि कुछ को अभी और मेहनत करने की जरूरत है। चलिए जानते हैं इन स्टार किड्स की फिल्मों और उनकी परफॉर्मेंस के बारे में।
-
Palak Tiwari
साल 2023 में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से एक्टिंग डेब्यू किया है। 21 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने ‘मुस्कान’ नाम का किरदार निभाया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी। (Photos Source: @palaktiwarii/instagram) -
Rajveer Deol
सनी देओल के बेटे राजवीर देओल ने इसी साल फिल्म ‘दोनों’ से डेब्यू किया है। 5 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म में राजवीर लीड रोल में नजर आये थे। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘देव सराफ’ था। हालांकि ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। (Still From Film) -
Alizeh Agnihotri
सलमान खान की भतीजी अलिजे अग्निहोत्री ने भी इस साल बॉलीवुड में एंट्री की है। उनकी फिल्म ‘फर्रे’ 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। (Photos Source: @alizehagnihotri/instagram) -
Suhana Khan
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने साल 2023 में फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इस फिल्म में सुहाना ने ‘वेरोनिका लॉज’ नाम का किरदार निभाया है। (Photos Source: @suhanakhan2/instagram) -
Agastya Nanda
फिल्म ‘द आर्चीज’ से अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने भी डेब्यू किया है। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘आर्ची एंड्रयूज’ है। (Still From Film) -
Khushi Kapoor
इस फिल्म में श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने ‘बेट्टी कपूर’ नाम का किरदार निभाया है। (Photos Source: @khushi05k/instagram)
(यह भी पढ़ें: जूनियर महमूद से सतीश कौशिक तक, 2023 में दुनिया छोड़ गए ये सितारे)