-
दूरदर्शन पर 1997 में आने वाले शो ‘ओम नमः शिवाय’ में माता पार्वती का किरदार निभाने वाली गायत्री शास्त्री का लुक अब बिल्कुल बदल गया है। आज भी लोगों को उनका वह खूबसूरत चेहरा और बड़ी बड़ी आंखें याद आती हैं। लेकिन अब वह पहले से काफी बदल गई हैं। (photo-Instagram-shastrygayathri)
-
गायत्री ने निर्देशक रवि शास्त्री के साथ शादी कर अपना घर बसा लिया और तब से वह एक्टिंग की दुनिया में खास एक्टिव नहीं हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं। (photo-Instagram-shastrygayathri)
-
गायत्री 40 साल की हो गई हैं और उनका लुक भी काफी बदल चुका है। वह अपने पति रवि शास्त्री और बेटी के साथ चेन्नई में रहती हैं। (photo-Instagram-shastrygayathri)
-
गायत्री मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली हैं, लेकिन जब उन्होंने टीवी सीरियल में डेब्यू किया उस वक्त उन्हें हिंदी नहीं आती थी। ‘ओम नम: शिवाय’ के लिए उन्होंने हिंदी सीखी थी। (photo-Instagram-shastrygayathri)
-
गायत्री शास्त्री भरतनाट्यम डांसर भी हैं और इसके साथ वह अपना परिवार संभाल रही हैं। (photo-Instagram-shastrygayathri)
-
गायत्री ने बकायदा भरतनाट्यम डांस की ट्रेनिंग ली है। वह कई स्टेज शोज भी करती हैं और इसके लिए उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। (photo-Instagram-shastrygayathri)
-
गायत्री की मानें तो वह कई एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। बाय चांस वह एक्टर बनीं और लोगों के दिलों पर राज करने लगीं। Om Namah Shivaya में गायत्री ने मां पार्वती और समर जय सिंह भगवान शिव का किरदार निभाया था। (photo-Instagram-shastrygayathri)