-
2024 का साल टीवी इंडस्ट्री के लिए कई बड़ी खुशियां लेकर आया। इस साल कई चर्चित टीवी एक्ट्रेसेस ने अपने जीवनसाथी के साथ नए सफर की शुरुआत की और असल जिंदगी में बहू बन गईं। आइए जानते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने इस साल शादी के बंधन में बंधकर अपने फैंस को खुशखबरी दी। (Photo Source: Instagram)
-
Sonarika Bhadoria
देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने 18 फरवरी 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास पराशर से शादी की। (Photo Source: @bsonarika/Instagram) -
Divya Agarwal
रियलिटी शो की स्टार दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी 2024 को रेस्टोरेंट के मालिक अपूर्व पडगांवकर से शादी की। यह शादी उनके मुंबई स्थित घर में हुई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने भाग लिया। (Photo Source: @divyaagarwal_official/Instagram) -
Nehalaxmi Iyer
टीवी एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर ने 26 फरवरी 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रुद्र यश जोशी से शादी की। उनकी शादी मराठी और साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई। (Photo Source: @nehalaxmi_/Instagram) -
Surbhi Chandna
इश्कबाज फेम सुरभि चंदना ने 2 मार्च 2024 को अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी की। जयपुर में हुई इस शादी में पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया। (Photo Source: @officialsurbhic/Instagram) -
Arti Singh
टीवी की चर्चित अदाकारा आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लिए। आरती की शादी पारिवारिक और पारंपरिक अंदाज में हुई, जिसमें उनके करीबियों ने शिरकत की। (Photo Source: @artisingh5/Instagram) -
Surbhi Jyoti
नागिन फेम सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर 2024 को अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी रचाई। उनकी शादी बेहद खास और निजी समारोह में हुई, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। (Photo Source: @surbhijyoti/Instagram)
(यह भी पढ़ें: Year Ender: 2024 में इन 10 कोरियन ड्रामा ने OTT पर खूब मचाया धमाल, कहीं आपने तो नहीं कर दिए मिस?)
