-
2024 का साल भारतीय फिल्म, टीवी और संगीत इंडस्ट्री के लिए दुख का साल रहा, क्योंकि इस साल कई मशहूर एक्टर, संगीतकार और कलाकार हमारे बीच से चले गए। उनकी यादें और उनके योगदान हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। आइए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में जिन्होंने 2024 में इस दुनिया को अलविदा कहा।
-
Ustad Rashid Khan
प्रसिद्ध संगीत उस्ताद राशिद खान का निधन 9 जनवरी 2024 को कोलकाता में हुआ। उनका निधन प्रोस्टेट कैंसर से हुआ, और वे वेंटिलेटर पर थे। 55 वर्षीय इस सुरों के जादूगर को 2022 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कई बॉलीवुड गानों में अपनी आवाज दी और ‘मंटो’, ‘इश्केरिया’, ‘हेट स्टोरी 2’ जैसी फिल्मों में गाए गए उनके गीत आज भी याद किए जाते हैं। (Photo Source: @rashid_khan_ustad/instagram) -
Sreela Majumdar
65 वर्षीय बंगाली और हिंदी फिल्म एक्ट्रेस श्रीला मजुमदार का निधन 27 जनवरी 2024 को हुआ। वे पिछले तीन सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। उनकी आखिरी फिल्म ‘पलानी’ थी और उन्होंने ‘एक पल’, ‘दामुल’, ‘खंडहर’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया था। -
Suhani Bhatnagar
फिल्म ‘दंगल’ में यंग बाबिता फोगट का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का 16 फरवरी 2024 को 19 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था। वे एक दुर्लभ बीमारी डर्मेटोमायोसिटिस से पीड़ित थीं। (Photo Source: @bhatnagarsuhani/instagram) -
Rituraj Singh
59 वर्षीय एक्टर रितुराज सिंह का निधन 19 फरवरी 2024 को मुंबई में कार्डियक अरेस्ट से हुआ। उन्होंने ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘हुम तुम और घोस्ट’, ‘जर्सी’ जैसी फिल्मों में काम किया और कई वेब सीरीज में भी नजर आए थे। (Photo Source: @riturajksingh/instagram) -
Pankaj Udhas
गजल सम्राट पंकज उधास का निधन 26 फरवरी 2024 को मुंबई में 72 वर्ष की आयु में हुआ। वे कई हिट गजल एल्बम के निर्माता थे, और उनकी गजलों ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘नाम’ का गाना ‘चिट्ठी आई है’ उनके प्रसिद्ध गानों में से एक था। (Photo Source: @pankajkudhas/instagram) -
Feroz Khan
टीवी और फिल्म एक्टर फिरोज खान का निधन 23 मई 2024 को उनके होम टाउन बदायूं, उत्तर प्रदेश में दिल का दौरा पड़ने से हुआ। वे ‘भाबी जी घर पर हैं’, ‘जीजाजी छत पर हैं’, ‘साहेब बीबी और बॉस’ और ‘शक्तिमान’ जैसे शो के लिए जाने जाते थे। इसके अलावा उन्होंने ‘फूल और आग’, ‘कभी क्रांति कभी जंग’, ‘मुन्नीबाई’, ‘डुप्लीकेट शोले’, ‘हेलीकॉप्टर ईला’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया था। -
Smriti Biswas
100 वर्षीय वेटरन एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का 3 जुलाई 2024 को निधन हुआ। वे ‘चांदनी चौक’, ‘शिकार’, ‘भागम भाग’, ‘जगते रहो’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती थीं। (Photo Source: @filmheritagefoundation/instagram) -
Menaka Irani
कोरियोग्राफर फराह खान और फिल्म डायरेक्टर साजिद खान की मां, मेनका ईरानी का निधन 26 जुलाई 2024 को मुंबई में 79 वर्ष की आयु में हुआ। उन्होंने केवल एक फिल्म ‘बचपन’ में काम किया था। (Photo Source: @farahkhankunder/instagram) -
Asha Sharma
टीवी और फिल्म एक्ट्रेस आशा शर्मा का निधन 87 वर्ष की आयु में हुआ। उन्होंने 1975 में ‘कागज की नौका’ से अपने करियर की शुरुआत की और ‘क्वयामत से क्वयामत तक’, ‘चांदनी’, ‘डमिनी’, ‘हम’, ‘प्यार तो होना ही था’ जैसी कई प्रमुख फिल्मों में काम किया था। -
Vikas Sethi
टीवी और बॉलीवुड एक्टर विकास सेठी का निधन 8 सितंबर 2024 को नाशिक में उनके घर में हुआ। वे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिन्दगी की’ जैसे शो के लिए जाने जाते थे। (Photo Source: @vikass.sethi/instagram) -
Vipin Reshammiya
म्यूजिशियन और एक्टर हिमेश रेशमिया के पिता, विपिन रेशमिया का निधन 84 वर्ष की आयु में मुंबई में 18 सितंबर 2024 को हुआ। उन्होंने ‘इंसाफ की जंग’, ‘द एक्सपोजे’, और ‘तेरा सुरूर’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया था। -
Atul Parchure
मराठी और हिंदी फिल्मों के एक्टर अतुल परचुरे का निधन 14 अक्टूबर 2024 को मुंबई में हुआ। वे कई फिल्मों जैसे ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘अवारापन’, ‘फिर हेरा फेरी’, और ‘लाइगर’ में अपने कॉमेडी एक्ट के लिए मशहूर थे। (Photo Source: @atulparchure/instagram) -
Helena Luke
1980 के दशक की प्रसिद्ध एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक का 68 साल की उम्र में अमेरिका में निधन हुआ। उन्होंने ‘जुदाई’, ‘साथ-साथ’, ‘ये नजदीकियां’, ‘मर्द’, ‘गुलाब’, ‘रोमांस’, ‘भाई आखिर भाई होता है’, ‘आओ प्यार करें’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया था। उनकी शादी 1979 में मिथुन चक्रवर्ती से हुई थी, जो 4 महीने के अंदर ही खत्म हो गई। 1986 में एक्टिंग छोड़ने के बाद, वह न्यूयॉर्क चली गईं थी और एक एयरलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में उन्होंने काम किया। -
Tony Mirrcandani
एक्टर-राइटर टोनी मिरचंदानी का निधन 4 नवम्बर 2024 को हैदराबाद में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से हुआ। उन्होंने ‘गदर’, ‘कॉय…मिल गया’, ‘मुसाफिर’ जैसी फिल्मों में काम किया था। -
Delhi Ganesh
फेमस तमिल, मलयालम और हिंदी एक्टर दिल्ली गणेश का निधन 80 वर्ष की आयु में 9 नवम्बर 2024 को चेन्नई में हुआ। उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और उनके काम में ‘सिंदू भैरवी’, ‘नायकन’, ‘अपूर्वा सौधारगरगल’, ‘दस’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हिंदुस्तानी 2’ जैसे फिल्में शामिल थीं। (Photo Source: @ganeshdelhi/instagram)
(यह भी पढ़ें: Year Ender: 2024 में इन 10 कोरियन ड्रामा ने OTT पर खूब मचाया धमाल, कहीं आपने तो नहीं कर दिए मिस?)