-
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्मों की पूरी दुनिया दीवानी है। अपने यूनीक स्टाइल और एक्टिंग से रजनीकांत ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। रजनीकांत का क्रेज साउथ से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह देखने को मिलता है। आज यानी 10 अगस्त को उनकी फिल्म ‘जेलर’ रिलीज हो रही है, जिसे देखने के लिए थिएटर में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस भीड़ को देखकर तो यहीं लगता है कि उनकी ये फिल्म हिट हो सकती है। लेकिन आपको बता दें, इससे पहले रजनीकांत की कई फिल्में रिलीज से पहले तो चर्चा में रही थीं, लेकिन रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। चलिए जानते हैं रजनीकांत की उन फिल्मों के बारे में जो फ्लॉप हो गईं।
-
Darbar
साल 2020 में रिलीज हुई साउथ के मशहूर फिल्ममेकर एआर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी फिल्म रजनीकांत-स्टारर एक्शन-ड्रामा ‘दरबार’ थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। (Still From Film) -
Aatank Hi Aatank
साल 1995 में रिलीज हुई रजनीकांत की बॉलीवुड फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा आमिर खान, जूही चावला, अर्चना जोगलेकर, कबीर बेदी, पूजा बेदी और ओम पुरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। (Still From Film) -
Lingaa
साल 2014 में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म लिंगा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। फिल्म के फ्लॉप हो जाने की वजह से डिस्ट्रिब्यूटर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। फिल्म के फ्लॉप होने पर रजनीकांत ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को उनके पैसे वापस कर दिए थे। (Still From Film) -
Baba
साल 2002 में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘बाबा’ के साथ भी ऐसा ही हुआ। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, जिससे डिस्ट्रिब्यूटर्स को नुकसान उठाना पड़ा। तब रजनीकांत ने इस फिल्म से डिस्ट्रिब्यूटर्स के घाटे की भरपाई की। (Still From Film) -
Kochadaiiyaan
साल 2014 में रिलीज हुई रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कोचादइयां’ फ्लॉप हो गई थी। यह एक 3डी एनिमेटेड पीरियड एक्शन फिल्म थी, जिसमें रजनीकांत के साथ दीपिका पादुकोण और शोभना मुख्य भूमिका में नजर आए थे। (Still From Film) -
Kuselan
साल 2008 में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘कुसेलन’ भी बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म में रजनीकांत के कुछ ही सीन्स थे, मगर इसके प्रोमों को इस तरह से पेश किया गया था जिससे यह रजनीकांत स्टारर एक एक्शन फिल्म की तरह लग रही थी। मगर इस फिल्म में वह अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। (Still From Film) -
Valli
साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म वल्ली बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म में रजनीकांत एक्टर होने के साथ-साथ निर्माता भी थे। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: आने वाली है रणवीर सिंह की ये 7 फिल्में, Don 3 का नाम भी शामिल)
