शाहरुख खान के बेटे आर्यन और बेटी सुहाना एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह के स्टायलिश अंदाज में स्पॉट किए गए। दोनों ही बड़े कूल नजर आ रहे थे। इसके बाद शाहरूख ने अपने ट्विटर पेज पर एक ट्विट कर लिखा माफ करें, लेकिन मैं यह कहने से नहीं रह सकता…मुझे लगता है कि वह कूल बनते जा रहे हैं। इसके बाद शाहरुख ने अपने ट्विटर पेज पर एक ट्विट किया लिखा कि मुझे भी ध्यान रखना होगा। आर्यन इस नवंबर में 18 साल के होने जा रहे हैं। (Source: Twitter) आर्यन और सुहाना एयरपोर्ट अपने स्टाइलिश लुक में जैसे ही दिखे कि मीडिया की नजरें उन्हीं पर पड़ी और और उनका स्टाइल सुखिर्यों में आ गया था। इसके बाद ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के 49 वर्षीय अभिनेता ने अपने बच्चों के प्रति अपनी भावनाएं ट्विटर पर जाहिर की। (Source: Twitter) -
इस दौरान किंग के बेटे आर्यन ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ काला जीपर और लोअर पहन रखा था, लेकिन उनका हेयर स्टाइल उनके आउटफिट्स से कम स्टायलिश नहीं था। आर्यन के इस लुक ने सोशल मीडिया में धूम मचा दी थी। वहीं दूसरी ओऱ 15 साल की सुहाना का लुक बेहद सिंपल था, उन्होंने आउटफिट ही पहन रखे थे। लेकिन उनका ब्लू जींस और ब्लैक बूट ने उन्हें बेहद लुक दिया। (Source: Twitter)
थोड़ी देर में आर्यन की गोद में अबराम की झलक देखने को मिली। जो शाहरुख और गौरी खान के सबसे क्यूट और छोटे बेटे हैं। जिनकी झलक आईपीएल में भी देखने को मिली थी। गौरतलब है कि शाहरुख अबराम की शरारती पलों की इमेज को भी कैप्चर कर अपने ट्विटर पर डालते रहते हैं, जो हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं। (Source: Twitter) शाहरुख खान (Source: Varinder Chawla) एयरपोर्ट से उतरने के बाद अपने क्यूट ब्रदर अबराम को अपनी गोद में लेकर कार तक ले जाते आर्यन खाऩ। (Source: Twitter) -
मुंबई एयरपोर्ट पर हाल ही में मीडिया ने शाहरुख खान को अपने कैमरे में कैद किया तो उन्होंने थंब्सअप का इशारा कर अपनी प्रतिक्रिया दी। (Source: Varinder Chawla)