-
जिंदगी कभी-कभी बहुत गंभीर लगने लगती है। ऐसे में थोड़ी हंसी और मस्ती जरूरी होती है। अगर आप हंसी में लोटपोट होना चाहते हैं और अपनी सारी टेंशन भूल जाना चाहते हैं, तो ये मूवीज आपके लिए परफेक्ट हैं।
(Still From Film) -
Johnny English (2003)
जॉनी इंग्लिश एक स्पाई एक्शन कॉमेडी फिल्म है। यह कहानी एक अजीबोगरीब MI7 एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे क्राउन ज्वेल्स के चोरों को पकड़ने और उन्हें वापस लाने का मिशन मिलता है। जॉनी की मजेदार हरकतें और मिशन में होने वाली गलतियां आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी।
कहां देखें: Amazon Prime Video
(Still From Film) -
Grown Ups (2010)
यह फिल्म पांच पुराने दोस्तों की कहानी बताती है, जिन्होंने 1978 में अपने जूनियर हाई स्कूल में बास्केटबॉल चैम्पियनशिप जीती थी। तीन दशकों बाद, वे अपने पुराने कोच की अचानक मृत्यु के बाद 4 जुलाई के वीकेंड पर फिर से मिलते हैं। पुराने दोस्तों की मस्ती और मजेदार पल आपको खूब हंसाएंगे।
कहां देखें: Amazon Prime Video, Zee5
(Still From Film) -
21 Jump Street (2012)
यह बडी कॉप एक्शन कॉमेडी फिल्म दो पुलिस अफसरों, Schmidt और Jenko, की कहानी है। इन्हें हाई स्कूल में फिर से दाखिला लेने के लिए भेजा जाता है ताकि एक नए सिंथेटिक ड्रग के फैलाव को रोक सकें। फिल्म में उनकी क्लम्सी और मजेदार हरकतें आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी।
कहां देखें: Amazon Prime Video, Zee5
(Still From Film) -
The Hangover (2009)
यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी है – Phil, Stu, Alan और Doug – जो लास वेगास में बैचलर पार्टी मनाने जाते हैं। अगले दिन वे उठते हैं और Doug के लापता होने का पता चलता है। Doug का कोई सुराग नहीं मिलता और उन्हें शादी से पहले Doug को ढूंढना पड़ता है। फिल्म की हर सीन आपको हंसी के फव्वारे देगी।
कहां देखें: Amazon Prime Video, JioHotstar
(Still From Film) -
Rush Hour (1998)
यह बडी कॉप एक्शन कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में Hong Kong के चीफ पुलिस इंस्पेक्टर Lee और Los Angeles पुलिस डिटेक्टिव James Carter को एक साथ काम करना पड़ता है ताकि एक चीनी राजनयिक की बेटी को बचाया जा सके। उनकी अजीबोगरीब केमिस्ट्री और कॉमिक सीन बहुत मजेदार हैं।
कहां देखें: Amazon Prime Video
(Still From Film) -
The Dictator (2012)
यह राजनीतिक सैटायर कॉमेडी फिल्म एक तानाशाह की कहानी है, जो अपने देश में लोकतंत्र को कभी नहीं आने देता। न्यूयॉर्क में बेघर और शक्तिहीन होकर, वह एक ऑर्गेनिक फूड को-ऑप में काम करने लगता है। फिल्म की ह्यूमर और व्यंग्य आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।
कहां देखें: Netflix, Zee5, Amazon Prime Video
(Still From Film) -
You Don’t Mess with the Zohan (2008)
‘यू डोंट मेस विद द जोहन’ में एक IDF सुपर सोल्जर अमेरिका में हेयरस्टाइलिस्ट बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए अपनी मौत का नाटक करता है। उसकी हरकतें और अजीबोगरीब घटनाएं हंसी का खजाना हैं। फिल्म की मजेदार कहानी और एडम सैंडलर का कमाल का अभिनय इसे हंसी की गारंटी देता है।
कहां देखें: Netflix, Zee5, Amazon Prime Video
(Still From Film) -
We’re the Millers (2013)
यह फिल्म एक छोटे पॉट डीलर की कहानी है, जो अपने पड़ोसियों को ‘फैमिली’ बनाकर मैक्सिको से ड्रग्स स्मगल करने के लिए मना लेता है। रास्ते में उनकी हास्यपूर्ण गलतफहमियां और घटनाएं फिल्म को बेहद मनोरंजक बनाती हैं।
कहां देखें: Amazon Prime Video
(Still From Film)
(यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards List: मोहनलाल को मिला Dadasaheb Phalke Award, जानिए शाहरुख-रानी-विक्रांत समेत कौन-कौन बने विजेता, किस फिल्म ने मारी बाजी)