-

Lal Singh Chaddha: आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के लिए आमिर (Amir Khan) सालों से मेहनत कर रहे थे। सोशल मीडिया में कुछ लोग इस फिल्म के बायकॉट की बात कर रहे हैं। देखना होगा कि फिल्म पर इस तरह की किसी मुहिम को कोई असर पड़ता है क्या। हालांकि इससे पहले भी कई फिल्मों के बायकॉट की बात हुई थी, बावजूद फिल्मों ने बहुत अच्छा कारोबार किया था।
-
Padmavat: संजय लीला भंसाली की फिल्म को रिलीज से पहले काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। नाम से लेकर ड्रेस तक में बदलाव करने पड़े थे। फिल्म देखने वालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। कई जगह हिंसा भी हुई। इसके बावजूद भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
-
Dangal: आमिर खान की फिल्म दंगल का लोगों ने सिर्फ इसलिए विरोध किया था कि उनकी पत्नी ने देश में असहिष्णुता को लेकर कुछ बयान दे दिया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर थी।
-
PK: आमिर खान की फिल्म पीके को लेकर कुछ लोगों का कहना था कि हिंदू धर्म की मान्यताओं को ठोस पहुंचाई गई है। हालांकि इस विरोध का कोई असर फिल्म पर नहीं पड़ा था। पीके उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी।
-
Sooryavanshi: पिछले साल फिल्म सूर्यवंशी के बॉयकॉट की भी उठी थी मांग। लेकिन यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
-
Gangubai Kathiawadi: इसी साल आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर भी कुछ लोगों ने बॉयकॉट का ट्रेंड चलाया था। यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई।