-
'पद्मावत' स्टार शाहिद कपूर हाल ही में 'लैकमी फैशन वीक 2018' के रैंप पर अपना जलवा दिखाने पहुंचे। वहीं इस दौरान शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत भी उनके साथ मौजूद रहीं। शो में शाहिद और मीरा ने पहली बार साथ में रैंप वॉक किया। इस दौरान सबकी नजरें इस खूबसूरत कपल पर टिकी रहीं। शाहिद और मीरा 'लैकमी फैशन वीक 2018' में शो स्टॉपर बन कर हाजिर हुए थे। शाहिद ने रैंप वॉक के दौरान ऑप व्हाइट कलर की शाही शेरवानी और मीरा ने शाहिद से मैचिंग ऑफ व्हाइट विद पीच लाइनिंग लहंगा पहना हुआ था। शाहिद और मीरा अपना पहला रैंप वॉक काफी एंज्वाए करते हुए देखे गए। वहीं शो के दौरान शाहिद और मीरा ने जब रैंप पर एंट्री ली तो सब इस जोड़े के रॉयल लुक को देखते ही रह गए। वहीं रैंप के बीच में आते ही शाहिद ने मीरा को उंगली पकड़ कर घुमाया तो मीरा का दुपट्टा उनके सिर पर अटक गया। ये देख दोनों एक दूसरे को देख कर हंसने लगे। जब दूसरी बार शाहिद ने मीरा को दूसरी तरफ घुमाया तो इस बार भी मीरा अपने ही दुपट्टे में फंस गई। इसके बाद मीरा और शाहिद के साथ-साथ ऑडियंस भी हंसने लगी। शाहिद और मीरा इस दौरान बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे। देखें तस्वीरें:-
-
'लैकमी फैशन वीक 2018' में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत।
-
शाहिद कपूर 'लैकमी फैशन वीक 2018' में रैंप वॉक करते समय पत्नी मीरा के साथ कान में गुपचुप बातें करते नजर आए।
-
वहीं मीरा भी शाहिद की बातें सुन इस मोमेंट को एंज्वॉय करती हुईं नजर आईं।
-
रैंप करते वक्त जब दोनों स्टेज के सेंटर में पहुंचे तो शाहिद ने मीरा को घूमने के लिए कहा।
-
इसके बाद मीरा ने शाहिद की बात मानते हुए एक ट टर्न लिया।
-
मीरा ने शाहिद की उंगली पकड़ी हुई थी। इस बीच वह घूमते वक्त अपने दुपट्टे में फंस गईं।
-
यह देख शाहिद और मीरा एक दूसरे की तरफ देखने लगे और हंस पड़े।
-
वहीं दूसरी बार में जब शाहिद ने मीरा को घुमाया तो फिर से मीरा दुपट्टे में फंस गईं।
-
इस दौरान शाहिद और मीरा दोबारा हंस पड़े। इस बार ऑडियंस भी उनको ऐसे देख हंस पड़ी।
-
शाहिद और मीरा रैंप पर वॉक करते हुए
-
-
-
-
-
-
