-

आमिर खान की साल 2001 में आई फिल्म ‘लगान’ में वैसे तो बहुत से कलाकार थे लेकिन ‘एलिजाबेथ रसल’ ‘की भूमिका में नजर आईं ब्रिटिश एक्ट्रेस राचेल शेली को कौन भूल सकता है। (Source: Rachel Shelley/Facebook)
-
फिल्म में राचेल शेली ने एक ऐसा किरदार निभाआ था जो ग्रामीण ग्रामीणों को क्रिकेट के नियम सिखाती है और आखिर में उन्हें अमिर खान के किरदार भुवन से प्यार हो जाता है। (Source: Rachel Shelley/Facebook)
-
बता दें, करीब 22 साल बाद राचेल हिंदी सिनेमा में वापसी कर रही हैं। (Source: Rachel Shelley/Facebook)
-
राचेल ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। (Source: Rachel Shelley/Facebook)
-
वो जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘कोहरा’ में नजर आएंगी। ये एक क्राइम सीरीज है। (Source: Rachel Shelley/Facebook)
-
वहीं बात करें राचेल के लुक की, तो वो पहले से काफी बदल चुकी हैं। (Source: Rachel Shelley/Facebook)
-
मगर फिर भी 53 साल की उम्र में वो बहुत फिट और खूबसूरत नजर आती हैं। (Source: Rachel Shelley/Facebook)
-
बता दें, राचेल ब्रिटिश एक्ट्रेस, मॉडल और राइटर हैं। (Source: Rachel Shelley/Facebook)
-
राचेल अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘द एल वर्ड’ से काफी फेमस हुई थीं। (Source: Rachel Shelley/Facebook)
-
बात करें, रणदीप झा के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘कोहरा’ की तो यह 15 जुलाई को स्ट्रीम होगी। (Source: Rachel Shelley/Facebook)
(यह भी पढ़ें: ‘अगर मैं सोती तो 30 फिल्में कम्पलीट कर लेती’, पोस्ट शेयर कर पायल घोष ने डिलीट किया पोस्ट)