-

गीतकार और पंजाबी-हिंदी गायक लभ जंजुआ गुरुवार को मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने घर में मृत पाए गए। कई हिंदी फिल्मों में पार्श्वगायन करनेवाले 57 साल के जंजुआ की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। जंजुआ मधुमेह के रोगी थे और बीते कुछ दिनों से बीमार थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पुलिस को उनकी मौत में कुछ भी संदेहास्पद नजर नहीं आया है।
-
‘देव डी’, ‘बैंड बाजा बारात’, ‘गरम मसाला’, ‘सिंग इज किंग’, ‘क्वीन’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘पार्टनर’ और ‘बदलापुर’ जैसी हिंदी कई फिल्मों में गाने गा चुके जंजुआ गोरेगाव (पश्चिम) के बांगुर नगर स्थित अपने 11 वीं मंजिल के फ्लैट के बेडरूम में मृत पाए गए। उनके नौकर को सबसे पहले इस बात का पता चला, जो सुबह लगभग दस बजे उनके घर काम करने आया था। दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब किसी ने नहीं खोला तो नौकर ने सोसाइटी के अध्यक्ष को इस बात की जानकारी दी। अध्यक्ष ने सोसाइटी के कुछ और लोगों के साथ मिल कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खुलवा गया।
-
पुलिस ने जंजुआ का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें मौके पर कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है। छानबीन करने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है। जंजुआ की पत्नी को घटना की खबर दे दी गई है।
-
हाल ही में जंजुआ की फिल्म ‘सिंग इज ब्लिंग’ रिलीज हुई थी। जंजुआ ‘बूम’ (199) फिल्म के गाने ‘मुंड्या तू बच के….’ से फिल्मजगत में चर्चा में आए, जो कैटरीना कैफ की पहली हिंदी फिल्म थी। ‘पार्टनर’ का ‘गोरी के नखरे…’, ‘बदलापुर’ का ‘जी करदा…’ और ‘क्वीन…’ में गाया उनका गाना ‘पूरा लंदन ठुमकदा…’ काफी मशहूर हुआ था।