‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान कुछ ऐसे नजर आईं अभिनेत्री अक्षरा और गुरमीत
बॉलीवुड फिल्म “लाली की शादी में लड्डू दीवाना” का ट्रेलर 27 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है। यहां हम आपको इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं।
बॉलीवुड फिल्म “लाली की शादी में लड्डू दीवाना” का ट्रेलर 27 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अक्षरा हासन एक शहरी मॉर्डन लड़की ‘लाली’ के किरदार में हैं। लड्डू का किरदार निभा रहे हैं विवान शाह, जो एक छोटे शहर के लड़के का किरदार है। (फोटो-वरिंदर चावला)
इस फिल्म में अभिनेता गुरमीत चौधरी वीर के किरदार में होंगे जो कि एक राजकुमार हैं और कविता वर्मा पलक नाम की एक लड़की के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, किशोरी सहाने, दर्शन परिहार, संजय मिश्रा, रवि किशन, ज्योति कलश, एहसान खान और मुनीष सप्पेल नजर आएंगे। मनीष हरिशंकर लिखित और निर्देशित यह फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होगी। (फोटो-वरिंदर चावला)
यह एक कॉमेडी बेस्ड फिल्म है, जिसेक जरिए मजाक-मजाक में एक गंभीर मैसेज देने की कोशिश करेगी। स्टार एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड प्रजेंटेशन के बैनर तले बन रही यह फिल्म के प्रोड्यूस टीपी अग्रवाल और राहुल अग्रवाल हैं। जहां तक फिल्म के संगीत का सवाल है तो विपिन पटवा, अर्को, रेवंत सिद्धार्थ और मालिनी अवस्थी ने फिल्म को संगीत से सजाया है। (फोटो-वरिंदर चावला)
फिल्म में नजर आ रहे सौरभ शुक्ला हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी-2 में नजर आए थे। फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ की गई। सौरभ उन गिने चुने एक्टर्स में से थे जो फिल्म के पिछले पार्ट में भी नजर आए थे। (फोटो-वरिंदर चावला)
लाली की शादी में लड्डू दीवाना फिल्म का ट्रेलर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। देखना यह होगा कि क्या फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाने में कामयाब होगा। (फोटो-वरिंदर चावला)