-
एकता कपूर की कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ को भारत की पहली पॉर्न-कॉम कह कर प्रचारित किया जा रहा है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस पर एक और दो सीन पर नहीं बल्कि पूरे 34 सीन्स पर कैंची चलाई है। (Photo- Youtube)
-
एक इंग्लिश वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पहले सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म में 150 कट्स की बात कही जा रही थी, लेकिन इसके बाद कुछ सीन्स कम कर दिए गए। बता दें कि फिल्म के निर्माताओं ने खुद ही ‘A’ सर्टिफिकेट की मांग की थी। (Photo- Youtube)
लेकिन इसके बावजूद सेंसर बोर्ड ने 34 कट्स लगाए। लेकिन इन कट्स के साथ दूसरे डायलॉग को एड भी तुरंत कर दिया गया है। (Photo- Youtube) -
फिल्म में एक किरदार का नाम पहले हॉर्नी सिंह था जिसे बदलकर मिकी सिंह कर दिया गया है। (Photo- Youtube)
-
क्या सुपर कूल हैं हम में तुषार कपूर और मंदना करीमी पर फिल्माए गए एक सॉन्ग ‘ओह बॉय’ का बड़ा हिस्सा हटा दिया गया है। सेंसर बोर्ड ने इस गाने में हाथों के मूवमेंट को अश्लील माना था, इसलिए इस सॉन्ग के सीन में भी सेंसर बोर्ड की जमकर कैंची चली।
-
एक्ट्रेस गिजेल ठकराल पर फिल्माए गए लवमेकिंग के 30 सेकंड के सीन को घटाकर 8 सेकंड का किया गया।
-
बताया जा रहा है कि पहले इसमें हद से ज्यादा बोल्डेनस वाले सीन्स एक्पोज हुए थे। (Photo- rediff.com)
-
फिल्म में एक स्पूफ में गिजेल ठकराल 1960 की क्लासिक फिल्म मुगल-ए-आजम को मुगल-ए-ऑर्गेस्म कह कर संबोधित करती है। ऑर्गेस्म शब्द को हटा दिया गया है। (photo-Mid Day)
-
फिल्म के हीरो तुषार कपूर को एक स्पूफ में सलमान खान की फिल्म ‘किक’ के ‘डेविल’ यानी शैतान के रूप में दिखाया गया। साथ ही फिल्म का नाम भी ( DICK) बताया गया जिसे बदल कर अब ‘LICK’ कर दिया गया। (Photo- Youtube)
-
फिल्म की एक्ट्रेस मंदना करीमी का एक जगह डॉयलॉग था- ‘तुम मेरे अंदर हो को हटा दिया गया है।
हालांकि इस डायलॉग को बदलकर अब ‘तुम मेरे यहां हों’ कर दिया गया है। (Photo- Youtube)
