-
सोशल मीडिया पर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले कई इन्फ्लुएंसर्स मौजूद हैं। इनमें से कई अपनी जिंदगी के हर पहलू को भी शेयर करते नजर आते हैं। इनमें से कई ने शादी के बाद अपने रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की है। हालांकि, कुछ इन्फ्लुएंसर ऐसे भी हैं जिन्होंने शादी के कुछ साल बाद ही तलाक ले लिया। आज हम आपको उन इन्फ्लुएंसर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें शादी के कुछ सालों बाद तलाक का सामना करना पड़ा।
-
Malvika Sitlani
यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल मालविका सीतलानी ने लगभग 10 साल तक ION Energy के को-फाउंडर आदित्य छाबड़ा को डेट करने के बाद 2020 में उनसे शादी कर ली। लेकिन शादी के 3 साल बाद दोनों अलग हो गए। जब दोनों अलग हुए तो मालविका प्रेग्नेंट थीं। यूट्यूबर ने मई में एक बेटी को जन्म दिया। हालांकि, तलाक के बाद मालविका और आदित्य मिलकर बच्ची का पालन-पोषण कर रहे हैं। (Source: Malvika Sitlani/Facebook) -
Karnika Budhiraja
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कर्णिका बुद्धिराज ने चार महीने तक डेट करने के बाद मोहित कथूरिया से शादी की। दोनों ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। लेकिन कुछ सालों बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई और वे अलग हो गए। मोहित से अलग होने के बाद कर्णिका ने इसी साल 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड जश्न घुमन से दूसरी शादी कर ली। (Source: Karnika Budhiraja/Facebook) -
Komal Narang
सोशल मीडिया पर MyHappinesz नाम से पॉपुलर ब्यूटी क्रिएटर कोमल नारंग ने साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड लकी सिंह से शादी की थी। मगर शादी के 6 सालों बाद यानी 2021 में उन्होंने तलाक ले लिया। कोमल और लकी का एक बेटा है, जिसका पालन-पोषण दोनों मिल कर कर रहे हैं। (Source: MyHappinesz/Facebook) -
Kritika Khurana
फैशन ब्लॉगर और ‘द बोहो गर्ल’ मशहूर कृतिका खुराना ने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य छाबड़ा से धूमधाम से शादी की। लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। (Source: Kritika Khurana/Facebook) -
Kusha Kapila
कुशा कपिला ने जोरावर सिंह अहलूवालिया को कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद साल 2017 में शादी कर ली थी। मगर शादी के 6 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। 26 जून 2023 को कुशा ने सोशल मीडिया पर पति से अलग होने की घोषणा करके अपने फैंस को चौंका दिया था। (Source: Kusha Kapila/Facebook) -
Aakriti Rana
फैशन क्रिएटर आकृति राणा ने साल 2016 में ‘इंडियन आइडल 3’ के कंटेस्टेंट रहे परलीन गिल से शादी की थी। लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चली थी। जल्द ही दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद आकृति ने अपने बचपन के दोस्त और भारतीय मर्चेंट नेवी अधिकारी रोहन से शादी कर ली। (Source: Aakriti Rana/Facebook)
(यह भी पढ़ें: माहिरा खान ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीरें, मां को दुल्हन बना देख इमोशनल हुआ बेटा)