-
कुशा कपिला एक शानदार एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। (Source: @kushakapila/instagram)
-
हाल ही में उन्हें फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में देखा गया था। इस फिल्म को लेकर वो चर्चा में बनी हुई हैं। (Source: @kushakapila/instagram)
-
इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। (Source: @kushakapila/instagram)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस फ्रंट स्लिट बटन गाउन और कार्डिगन पहने नजर आ रही हैं। (Source: @kushakapila/instagram)
-
वाइन कलर के गाउन और कार्डिगन में एक्ट्रेस का लुक काफी क्लासी लग रहा है। (Source: @kushakapila/instagram)
-
एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ नेचुरल मेकअप किया है और मेसी पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाया है। (Source: @kushakapila/instagram)
-
ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक हाई हील बेली पहन कर अपने लुक को कम्पलीट किया है। (Source: @kushakapila/instagram)
(यह भी पढ़ें: स्ट्रेपलेस गाउन में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बिखेरा जलवा, फिगर देख फैंस कर रहे तारीफ)
