जहां एक ओर जीटीवी के धारावाहिक कुमकुम भाग्य की शूटिंग शुरू हो चुकी है तो वहीं दूसरी ओर इस शो की कलाकार शिखा सिंह पहली बार मां बनी हैं। हाल ही में उन्होंने बेटी को जन्म दिया है जिसका नामकरण भी हो चुका है। शिखा ने इंस्टाग्राम पर न सिर्फ अपनी बेटी की झलक फैंस के साथ साझा की है बल्कि उसका नाम भी बताया है। सोशल मीडिया पर शिखा को फैंस ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। शिखा सिंह ने कुमकुम भाग्य में आलिया का किरदार निभाया है। निगेटिव रोल में लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। आइए डालते हैं शिखा की लेटेस्ट तस्वीरों पर एक नजर। शिखा द्वारा शेयर की गई ताजा तस्वीरों में जहां तीन लोगों के पैर नजर आते हैं तो वहीं उनका डॉगी का फेस दिख रहा है। तस्वीर में शिखा ने अपने डॉगी की ओर से एक कैप्शन लिखा है, मुझे एक छोटी बहन मिल गई। -
तस्वीर में शिखा ने अपने डॉगी की ओर से एक कैप्शन लिखा है, मुझे एक छोटी बहन मिल गई।
शिखा की फैमिली पिक्स काफी कुछ बयां कर रही है। शिखा अपने डॉगी के काफी करीब हैं। वह उसे अपना बेटा मानती हैं। हर फोटो में शिखा और उनके पति के साथ डॉगी भी दिखाई देता है। -
शिखा ने अपनी नवजात बेटी का नाम अलान्या रखा है।
-
मां बनने से पहले शिखा आए दिन ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर किया करती थीं। वह प्रेग्नेंसी के दौरान भी वर्कआउट करती थीं।
12 जून को शिखा प्रेग्नेंसी में अपने डॉगी के साथ फुटबॉल खेलते दिखाई दी थीं अब वे मदरहुड पीरियड को एंजॉय कर रही हैं।
