-
कुमार संगकारा ने आज अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर को अलविद कह दिया। वे अपनी आखिरी पारी में भारत के खिलाफ 18 रन बनाकर आउट हुए।<br/><br/>पी सारा ओवल में कुछ देर के लिये सन्नाटा पसरा लेकिन अगले ही पल सभी दर्शकों ने खड़े होकर संगकारा का अभिवादन किया और भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाये।<br/><br/>टेस्ट कॅरियर: संगकारा ने 133 टेस्ट मैचों की 231 पारियों में कुल 12,350 रन बनाए। टेस्ट मैचों में 319 रनों की पारी उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। (फोटो-एपी)
-
उन्होंने टेस्ट में 57.71 की औसत से 51 छक्के और 1484 चौके लगाए। संगकारा ने टेस्ट मैचों में कुल 52 अर्द्धशतक और 38 शतक लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 54.22 रहा। (फोटो-एपी)
-
वनडे कॅरियर: संगकारा ने 404 टेस्ट मैचों की 380 पारियों में कुल 14,234 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 169 रन है। (फोटो-एपी)
-
उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 41.98 की औसत से 88 छक्के और 1385 चौके लगाए। संगकारा ने टेस्ट मैचों में कुल 93 अर्द्धशतक और 25 शतक लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 78.86 है। (फोटो-एपी)
-
टी-20 कॅरियर: संगकारा ने 56 टी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 31.40 की औसत से कुल 1382 रन बनाए। उन्होंने अपने टी-20 कॅरियर में कुल 8 अर्द्धशतक लगाए, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 119.55 का रहा। संगकारा ने टी-20 में 20 छक्के और 139 चौके लगाए। उनका बेस्ट स्कोर 78 है। (फोटो-एपी)