-
दिवाली के मौके पर फिल्मों की रिलीज का चलन कई सालों से है। इस दिन रिलीज हुई ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही हैं। इसलिए, दिवाली के मौके पर लगभग हर एक्टर और फिल्ममेकर अपनी फिल्म को रिलीज करना चाहता है। दिवाली का त्योहार लोगों के लिए खास होता है और इस मौके पर फिल्में देखने का भी एक अलग ही मजा होता है। ऐसे में चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो दिवाली के मौके पर रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुईं।
-
Dil Toh Pagal Hai
1997 में रिलीज हुई शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म ‘दिल तो पागल है’ सुपरहिट हुई थी। 9 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 34.97 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। (Still From Film) -
Kuch Kuch Hota Hai
1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 46.87 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। (Still From Film) -
Hum Sath Sath Hai
1999 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ ब्लॉकबस्टर हुई थी। 19 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। (Still From Film) -
Mohabbatein
2000 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें’ ब्लॉकबस्टर हुई थी। 19 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 41.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Still From Film) -
Veer Zaara
2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘वीर जारा’ सुपरहिट हुई थी। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 41.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Still From Film) -
Don
2006 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ हिट हुई थी। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Still From Film) -
Om Shanti Om
2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ सुपरहिट साबित हुई थी। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 78.17 करोड़ का कलेक्शन किया था। (Still From Film) -
Krrish 3
2013 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 3’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 95 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 244.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Still From Film) -
Ae Dil Hai Mushkil
2016 में रिलीज हुई रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की की ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 112.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: करण जौहर की धनतेरस पूजा में लगा सितारों का मेला, सारा अली खान समेत इन सितारों ने की शिरकत)
