-
कुछ दिन पहले ही हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने खुद को लैसिबयन बताया था।

इतना ही नहीं उन्होंने अपनी दोस्त Alicia Cargile (एलिसिया कारजाइल) के प्रति प्यार होने की घोषणा भी की थी। -
लेकिन लगता है कि अब अपने इस खुलासे को लेकर काफी उन्हें पछतावा हो रहा है।
-
मिरर डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, हाल ही में एलिसिया कारजाइल को लेकर अपनी भावनाओं का इजहार करने वाली अभिनेत्री सफेद टॉप, काली जींस और खुले काले जैकेट पहने हुए एक मीटिंग में जाते हुए उदास देखा गया।

अपनी प्रेमिका के बारे में स्टीवर्ट ने कहा, मैं उसे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन मैं अब भी अपने निजी जीवन को सुरक्षित रखना चाहती हूं। 
गौरतलब है कि पिछले करीब तीन सालों से साथ रहने के बाद हाल ही में इस जोड़े ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने खुलकर स्वीकारा था। -