-

Star World पर आने वाले हर वीकेंड पर आने वाला करण जौहर के चैट शो Koffee With Karan शो इस बार बेहद दिलचस्प आने वाला है। क्योंकि इस शो में The Kapil Sharma Comedy Show के मेजबान कॉमेडियन कपिल शर्मा पहुंचे।
-
हाल ही स्टार वर्ल्ड ने अपने फेसबुक पेज पर शो के प्रोमो लॉन्च किया है। प्रोमो देखकर साफ लग रहा है कि कपिल अपनी Joke भरी बातों से करण जौहर की बोलती बंद करने वाले हैं। करण के इस शो में वैसे हर मेहमान उनके अंग्रेजी में पूछे गए सवालों के जवाब इंग्लिश में ही देता है लेकिन कपिल उनके जवाब हिंदी न सिर्फ देंगे बल्कि वे दर्शकों को अपनी कॉमेडी से हसाएंगे भी।
-
इस प्रोमो में कपिल अपनी फनी इंग्लिश से न सिर्फ लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं बल्कि वे करण के साथ मिलकर खुद की Poor अंग्रेजी का मजाक भी उड़ाते नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा शो के मेजबान करण से कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी डिक्शनरी में इंग्लिश के 700 शब्द ही हैं और वह हिंदी में इंटरव्यू करना पसंद करेंगे। बता दें कि करण के शो में कपिल पहली बार बतौर मेहमान बनकर नजर आ रहे हैं।
-
बता दें कि करण के शो में कपिल पहली बार बतौर मेहमान बनकर नजर आ रहे हैं। हालांकि इससे पहले दोनों अवॉर्ड शो में एक साथ मेजबानी करते जरूर देखे जा चुके हैं।
-
चैट शो के घर में एंट्री लेकर करण जौहर से गले मिलते कपिल शर्मा