-
इस साल सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाया। उनकी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म के बाद उन्हें कई नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिले। हाल ही में एक्टर को करण जौहर ने अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में इनवाइट किया था। (Still From Koffee With Karan)
-
कॉफी विद करण सीजन 8 के दूसरे एपिसोड में करण ने देओल ब्रदर्स यानी सनी देओल और उनके भाई बॉबी देओल को इनवाइट किया था। इस दौरान करण ने सनी से उनकी फिल्म और जर्नी को लेकर बात की। (Still From Koffee With Karan)
-
अपने इस शो में करण ने सनी से ‘गदर 2’ की रिलीज और ‘OMG 2’ से हुए क्लैश के बारे में भी बात की। सनी देओल ने करण क्लैश को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्होंने इसे लेकर अक्षय कुमार को फोन भी किया था। (Still From Koffee With Karan)
-
अपने शो में करण ने सनी से ‘गदर 2’ की रिलीज और ‘ओएमजी 2’ से क्लैश को लेकर भी बात की। क्लैश को लेकर पूछे गए सवाल पर सनी देओल ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में अक्षय कुमार को भी फोन किया था। (Still From Koffee With Karan)
-
सनी ने बताया कि काफी वक्त बाद वो कोई फिल्म लेकर आए थे, इसलिए वो चाहते थे कि उनकी फिल्म सिंगल रिलीज हो। सनी ने कहा, “मैंने अक्षय से कहा था कि प्लीज इसे रोक लीजिए अगर चीजें आपके हाथ में है तो।” (Still From Film)
-
सनी ने आगे बताया, लेकिन उन्होंने कहा नहीं कि मेरे हाथों में कुछ नहीं है। स्टूडियो का कहना है कि दो फिल्में एक साथ रिलीज हो सकती है। ऐसे में मैंने कहा कि कोई नहीं आगे बढ़ो, मैं बस रिक्वेस्ट ही कर सकता हूं।” (Still From Film)
-
सनी देओल ने आगे कहा, “मैंने कहा कि अब जो होगा देखा जाएगा। लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि दोनों ही फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।” (Still From Koffee With Karan)
-
बता दें, ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ दोनों फिल्में इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। ‘गदर 2’ ने जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 525.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं ‘ओएमजी 2’ ने 150.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: एल्विश यादव और दोमुंहे सांप: मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए भी होती है तस्करी, दो लाख से 2 Cr. तक लगती है बोली)
