-  
  बॉलीवुड की मॉडल और अभिनेत्री कोएना मित्रा एक बार फिर अपने 'हॉट' और 'सेक्सी' लुक से बॉलीवुड को करने वाली हैं दिवाना। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
 -  
  ख़बर है कि करीब सात साल बॉलीवुड से दूर रहने के बाद कोएना जल्द ही वापसी करने जा रही हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
 -  
  कोएना आखिरी बार साल 2008 में आई हिंदी फिल्म ‘अनामिका’ में नजर आई थीं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
 -  
  अब कोएना का कहना हैं कि मुझे आशा है कि अब मैं जो काम करूंगी, वह लोगों की नजर में आएगा और उन्हें पसंद भी आएगा। कोएना मित्रा ने मंगलवार को कहा कि मुझे जिन फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे थे, वे बहुत अच्छी नहीं थीं। मुझे नहीं लगा कि वे फिल्में करना मेरे लिए सही होगा, इसलिए मैंने अपना समय कहीं और लगाया। मुझे इसका मलाल नहीं है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
 -  
  कोएना एक फिल्म के सिलसिले में अब लॉस एंजेलिस से वापस आ चुकी हैं और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
 -  
  कोएना ने यह भी बताया कि “इस साल मैं एक फिल्म कर रही हूं और उसी के लिए लॉस एंजेलिस से वापस आई हूं। लॉस एंजेलिस प्रवास के बारे में कोएना ने कहा, मैं वहां प्रशिक्षण ले रही थी। मैंने दो फिल्में पूरी की और उसका अनुभव काफी बढिय़ा रहा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)