-
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बढ़ापुर क्षेत्र में पेड़ काटने के विवाद को लेकर एक किसान की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में एक्टर भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
-
बताया जा रहा है कि पेड़ों की कटाई को लेकर भूपिंदर का एक शख्स से विवाद हो गया और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि भूपेंद्र ने तमंचे से दिनदहाड़े शख्स पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
-
शख्स को बचाने के लिए जब उसके परिवार वाले बचाने के लिए आए तो एक्टर ने उन पर भी गोलियों की बौछार कर दी जिसमें एक परिवार के तीन लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई।
-
मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है ओर उनके दो सहयोगियों की तलाश जारी है जो अभी भी फरार हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका इलाज चल रहा है।
-
बता दें, भूपिंदर सिंह एक टीवी एक्टर हैं , वह ‘मधुबाला- एक इश्क एक जुनून’, ‘वे तेरे शहर में’, ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’, ‘ये प्यार ना होगा कम’, ‘एक हसीना थी’ और ‘काला टीका’ समेत कई पॉपुलर टीवी शो में काम कर चुके हैं।
-
सीरियल्स के अलावा भूपिंदर कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सारी साउथ फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘अनन्या’, ‘बदरी’, ‘विलन’, ‘दीवान’ और ‘एंजी’ जैसी फिल्में शामिल है।
-
इसके अलावा भूपिंदर बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी काम किया है। वह फिल्म ‘युवराज’ में सलमान खान के साथ नजर आए थे, जिसमें वह डेनियल मेहता के किरदार में थे। इसके अलावा वह फिल्म ‘शाम घनशाम’, और ‘सोच लो’ में भी दिखाई दिए थे।
(Photos Source: Bhupinder Singh/Facebook)
(यह भी पढ़ें: कार के बाद ‘कच्चा बादाम गर्ल’ अंजलि अरोड़ा ने खरीदा घर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान)
