-
‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण समेत सभी किरदारों ने दमदार एक्टिंग की है। इनमें से एक किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
-
वह किरदार है फिल्म में ऋतिक रोशन का किरदार पैटी की गर्लफ्रेंड बनी पायलट एन जे।
-
ऋतिक रोशन की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली इस खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम है सीरत मस्त।
-
पटियाला से ताल्लकु रखने वाली सीरत का परिवार न्यूजीलैंड में रहता है।
-
28 साल की सीरत अपने घरवालों से दूर मुंबई में रह रही हैं।
-
‘फाइटर’ उनकी डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म से पहले सीरत कई टीवी कमर्शियल्स और शॉर्ट फिल्म्स में भी नजर आ चुकी हैं।
-
उन्हें ‘यू गॉट इट रॉन्ग’, ‘जंग ए ऑफिस’ और ‘एस्केप रुम हीस्ट फ्री फायर एक्स मनी हीस्ट’ जैसी फिल्मों में देखा गया है।
(Photos Source: @seeratmast/instagram)
(यह भी पढ़ें: इस तस्वीर ने दी थी शोएब मलिक और सना जावेद की डेटिंग की अफवाहों को हवा, अब कर लिया निकाह)