-
बिग बॉस 19 ने अपने ड्रामा, इमोशन और सुर्खियां बटोरने वाली तान्या मित्तल एक बार फिर घरवालों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। उन्होंने सबके सामने अपनी शादी से जुड़े प्लान बताए हैं। (Tanya Mittal Facebook)
-
तान्या मित्तल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और इस वक्त अपने फैशन और स्टाइल के साथ अपने लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। शो में और बाहर हर कोई उनकी चर्चा कर रहा है। (Tanya Mittal Facebook)
-
चर्चाओं को और बढ़ाते हुए, हमने एक्सक्लूसिव तौर पर बताया था कि तान्या बिग बॉस 19 के खत्म होने के बाद जनवरी में शादी करने वाली हैं। (Tanya Mittal Facebook)
-
अब, फैंस को उनकी निजी जिंदगी की एक और झलक मिल रही है क्योंकि तान्या ने घर के अंदर अपनी शादी के प्लान के बारे में बात की है। (Tanya Mittal Facebook)
-
बातचीत के दौरान, बसीर अली ने चुटीले अंदाज में पूछा कि क्या वो अपनी शादी में घरवालों को आमंत्रित करेंगी।(Tanya Mittal Facebook)
-
इसके बाद उन्होंने कहा कि वो सभी घरवालों को अपनी शादी में बुलाने वाली हैं, ये सुुनकर सभी उनकी चुटकी लेने लगे। (Tanya Mittal Facebook)
-
तान्या चाहती हैं वो दुबई मेें प्राइवेट जेट पर शादी करें और हमेशा की तरह उनके पैसे और स्टेंडर्ड ऑफ लाइफ को लेकर को-कंटेस्टेंट्स उन्हें छेड़ने लगे। (Tanya Mittal Facebook)
-
हालांकि इस बात का तान्या पर असर नहीं पड़ा और वो हमेशा की तरह अपने कॉन्फिडेंस के साथ अपने प्लान के बारे में लगी रहीं। (Tanya Mittal Facebook)
-
सलमान खान भी इस वीकेंड का वार में तान्या की खूब खिंचाई करते हुए नजर आने वाले हैं। तान्या जो बताती हैं कि उनके साथ बॉडीगार्ड चलते हैं, इसके लिए भी उनकी खिंचाई होती है। (Tanya Mittal Facebook)
