-
आपने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म लगान तो जरूर देखी होगी। इस फिल्म में आमिर खान के अलावा ग्रेसी सिंह ने दर्शकों को आकर्षित किया और अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था। (Source: @iamgracysingh/instagram)
-
लगान के हिट होते ही ग्रेसी को एक के बाद एक फिल्में मिलने लगी। उन्होंने साल 2003 में अजय देवगन के साथ ‘गंगाजल’ और साल 2004 में संजय दत्त के साथ ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में भी काम किया। (Source: @iamgracysingh/instagram)
-
मगर ग्रेसी के सफलता का दौर लंबान नहीं रहा और जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होने लगीं। ग्रेसी को फिल्में नहीं मिलने पर बी ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा। वहीं फिल्मों में गुंजाइश ना देखते हुए उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली। (Source: @iamgracysingh/instagram)
-
साल 2009 में ग्रेस ने खुद की डांस एकेडमी की शुरुआत की, जहां वह भरतनाट्यम डांस सिखाती थीं। ग्रेसी की एक पहचान यह भी है कि वो एक शानदार क्लासिकल डांसर हैं। (Source: @iamgracysingh/instagram)
-
साल 2015 में उन्होंने टीवी शो ‘संतोषी मां’ से मजबूत एंट्री मारी थी। इसके बाद साल 2020 में वह शो ‘संतोषी मां – सुनाएं व्रत कथाएं’ में दिखाई दी। (Source: @iamgracysingh/instagram)
-
42 साल की ग्रेसी सिंह ने अब तक शादी नहीं की है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि घरवाले शादी के लिए कहते रहते हैं लेकिन उनका अभी कोई प्लान नहीं हैं। (Source: @iamgracysingh/instagram)
-
मगर क्या आप जानते हैं कि ‘लगान’ में ‘गौरी’ का किरदार निभाने वाली ग्रेसी सिंह संन्यासी बन गईं हैं और अब लोगों को आध्यात्म सिखाती हैं। ग्लैमर से दूरी बनाते हुए एक्ट्रेस ने ब्रह्माकुमारी ज्वाइन कर लिया है। (Source: @iamgracysingh/instagram)
-
ग्रेसी ‘ब्रह्मकुमारी संस्था’ की सक्रिय सदस्य हैं। जानकारी के मुताबिक संस्था के लोग उन्हें दीदी कहकर बुलाते हैं। फिल्म लगान में अपने एक्टिंग का हुनर दिखा कर मशहूर हुईं ग्रेसी फिलहाल इन दिनों आध्यात्मिक प्रवचन में वक्त बिता रही हैं। (Source: @iamgracysingh/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब गार्ड ने शाहरुख खान को उनकी ही फिल्म के सेट पर जाने से रोक दिया, रोचक है वाकया)
